Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Legends League Cricket Season 3 set to start from next month cricketing action to Kashmir After Nearly 40 Years

अगले महीने से शुरू होगा लीजेंड लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन, 40 साल बाद कश्मीर में खेलेंगे दिग्गज क्रिकेटर, कल होगी नीलामी

  • भारत और इंटरनेशनल क्रिकेट के पूर्व दिग्गज लगभग 40 साल के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अंतिम चरण के दौरान कश्मीर में क्रिकेट खेलेंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन 20 सितंबर से खेला जाएगा।

Himanshu Singh भाषाWed, 28 Aug 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

भारत और इंटरनेशनल क्रिकेट के पूर्व दिग्गज लगभग 40 साल के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अंतिम चरण के दौरान कश्मीर में क्रिकेट खेलेंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन 20 सितंबर से खेला जाएगा।

शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज 20 सितंबर से शुरू हो रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सत्र में नजर आएंगे और करीब 40 साल बाद दिग्गज क्रिकेटर श्रीनगर में खेलेंगे। लीग 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुरू होगी। इसमें छह टीमें 25 मैच खेलेंगी और शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल 16 अक्टूबर को होगा।

फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया है। इसका फाइनल श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर होगा। एलएलसी के सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, ''लीजैंड्स लीग क्रिकेट का अगला सत्र शुरू होने वाला है। हमें खुशी है कि इस बार कश्मीर में भी मैच होंगे। कश्मीर के लोगों के लिए स्टेडियम में लाइव क्रिकेट देखने का यह 40 साल बाद मिला मौका होगा।''

ये भी पढ़ें:मैच के दौरान फैंस से घिरे सूर्यकुमार, सेल्फी लेने के चक्कर में ग्राउंड में घुसे

आयोजकों ने कहा कि पिछले सत्र में लीग को भारत में 18 करोड़ लोगों ने देखा। पिछली बार इसमें सुरेश रैना, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रोस टेलर जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों और कई अन्य ने 110 अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेला था। लीग जोधपुर में शुरू होगी और फिर सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेली जाएगी। तीसरा चरण मौलाना आज़ाद स्टेडियम, जम्मू में खेला जाएगा। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें