Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kane Williamson caught snoozing During India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में केन विलियमसन को आई नींद, बैटिंग आने पर हुआ ऐसा हाल

  • केन विलियमसन को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में झपकी आ गई। यह नजारा कैमरे पर कैद हो गया। विलियमसन उस वक्त ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में केन विलियमसन को आई नींद, बैटिंग आने पर हुआ ऐसा हाल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला। दरअसल, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को फाइनल मुकाबले में नींद आ गई। यह नजारा कैमरे पर कैद हो गया। 34 वर्षीय विलियमसन उस वक्त न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे थे।

विलियमसन सातवें ओवर के दौरान झपकी लेते हुए नजर आए। वह ड्रेसिंग रूम के बाहर ग्लेन फिलिप्स के साथ बैठे थे। हालांकि, विलियमसन को ज्यादा देर तक अपनी बैटिंग का इंतजार नहीं करना पड़ा। वह विल यंग (23 गेंदों में 15) के आठवें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद पिच पर उतरे। वरुण चक्रवर्ती ने यंग को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। यंग ने रचिन रविंद्र (20 गेंदों में 37) के साथ 57 रनों की पार्टनरशिप की।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा की टॉस में फिर फूटी किस्मत, फाइनल में की 'दुखभरे' रिकॉर्ड की बराबरी

स्पिनर कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में रचिन को बोल्ड किया। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट विलियमसन के रूप में गिरा, जो कुछ खास धमाल नहीं मचा सके। उन्होंने 14 गेंदों में एक चौके की मदद से महज 11 रन बटोरे और 13वें ओवर में कुलदीप को रिटर्न कैच थमाया। बता दें कि विलियमसन ने कुल 6 आईसीसी फाइनल खेले हैं, जिसमें वह पहली बार इतने सस्ते में पवेलियन लौटे। 11 रन दिग्गज बल्लेबाज का फाइनल में लोएस्ट स्कोर है।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा की 'बदकिस्मती' बनेगी वरदान, 2006 से जिसके साथ हुआ ऐसा; उसने जीती CT
केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स
ये भी पढ़ें:6 फाइनल और 'डबल डर', कोई भारतीय नहीं देखना चाहेगा न्यूजीलैंड का ये रिकॉर्ड

विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले दो मैचों में टिककर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ समीफाइनल मैच में शतक ठोका था। उन्होंने लाहौर में 94 गेंदों में 102 रन जोड़े, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भारत के विरुद्ध 81 रनों की पारी खेली थी। विलियमसन ने 120 गेंदों का सामना करने के बाद 7 चौके लगाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।