रोहित शर्मा की 'बदकिस्मती' बनेगी वरदान, 2006 से जिस टीम के साथ हुआ ऐसा; उसने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की 'बदकिस्मती' भारत के लिए वरदान बन सकती है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। दोनों टीम दुबई के मैदान पर आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 'बदकिस्मती' फाइनल में भी समाप्त नहीं हुई। दरअसल, रोहित ने लगातार 12वें वनडे मैच में टॉस गंवाया है। वह संयुक्त रूप से वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन चुके हैं। हालांकि, रोहित की 'बदकिस्मती' भारत के लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि एक दिलचस्प संयोग बन रहा। बता दें कि 2006 से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टॉस हारने वाली टीम ने खिताब जीता है। क्या टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में भी यह सिलसिला कायम रहेगा? भारतीय फैंस की इसपर पैनी निगाह रहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में पिछले 8 फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने तीन बार खिताब (1998, 2000, 2004) जीता है। 2002 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल बेनतीजा रहा था क्योंकि बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो सका। तब भारत और श्रीलका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। वहीं, टॉस हारने वाली टीम ने चार मर्तबा चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। 2006 में वेस्टइंडीज ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टॉस जीता मगर खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। 2009 में न्यूजीलैंड टीम ने फाइनल में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना। 2013 के खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाया था लेकिन इंग्लैंड को शिकस्त दी। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। तब भारत ने टॉस जीता लेकिन खिताब पर पाकिस्तान ने कब्जा जमाया।
रोहित ने फाइनल में टॉस हारने के बाद कहा, ''हम यहां (दुबई) काफी समय से हैं। यहां पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी की है। अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। ऐसे में टॉस की चिंता नहीं। अंत में जो मायने रखता है वो यह है कि आप कितना अच्छा खेले। हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें। हमने यही किया है और हमें आज भी यही करना है।'' भारत ने फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। मिटेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन में चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को मौका दिया।