Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Starc holds a shameful record bowled the most expensive over in the history of Australia ODI cricket

6,0,6,6,6,4…मिचेल स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, फेका ऑस्ट्रेलिया ODI क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर

  • मिचेल स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड जेवियर डोहर्टी के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2013 में एक ओवर में 26 रन लुटाए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 05:28 AM
share Share

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इंग्लैंड की पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए स्टार्क ने 28 रन लुटाए और वह ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने। स्टार्क के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते जुड़ा। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में स्टार्क को 4 छक्के और 1 चौका लगाया।

मिचेल स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड जेवियर डोहर्टी के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2013 में एक ओवर में 26 रन लुटाए थे। जेवियर डोहर्टी के अलावा कैमरून ग्रीन और एडम जैंपा भी एक ओवर में 26-26 रन लुटा चुके हैं। मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम जुड़ गया है।

वनडे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा ओवर

28 - मिशेल स्टार्क बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2024

26 - जेवियर डोहर्टी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2013

26 - कैमरून ग्रीन बनाम भारत, इंदौर, 2023

26 - एडम ज़म्पा बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023

बारिश से बाधित यह मुकाबला 39-39 ओवर का हुआ। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 312 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान हैरी ब्रूक के साथ लियाम लिविंगस्टोन का अहम रोल रहा। ब्रूक ने 58 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं लिविंग स्टोन ने अंत में फिनिशिंग टच देते हुए नाबाद 27 गेंदों पर 62 रन बनाए। लिविंगस्टोन के बल्ले से इस दौरान 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।

313 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी हार है। टीम को इंग्लैंड के हाथों 186 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में मैथ्यू पॉट्स चमकें जिन्होंने 4 विकेट चटकाए, वहीं उनके अलावा ब्रायडन कार्से को तीन तो जोफ्रा आर्चर को दो सफलताएं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें