Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kahan se aata hai aisa designer fans trolled PAK vs BAN test trophy

चार डंडों के बीच में बॉल फंसी… फैन्स ने ऐसे लिए PAK vs BAN टेस्ट ट्रॉफी के मजे

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज से एक दिन पहले जब ट्रॉफी का अनावरण हुआ, तो फैन्स ने इसका जमकर मजाक बनाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इससे पहले भी होम सीरीज में ट्रॉफी को लेकर ट्रोल हो चुकी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 11:36 AM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के आगाज से एक दिन पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने मिलकर टेस्ट ट्रॉफी का अनावरण किया। इसका वीडियो और फोटो पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर की और फिर क्या था, फैन्स ने इस ट्रॉफी का मजाक बनाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट इससे पहले भी होम सीरीज में ट्रॉफी को लेकर ट्रोल होता रहा है। इस बार की ट्रॉफी में आप देख सकते हैं कि चार स्टंप्स के बीच में बॉल फंसी हुई नजर आ रही है।

सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने हैं। रावलपिंडी में बारिश के चलते पहले टेस्ट मैच टॉस में देरी हो रही है। पाकिस्तान ने पहले ही प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था, जबकि बांग्लादेश टॉस के समय प्लेइंग XI का ऐलान करेगा। ट्रॉफी की बात करें तो कमेंट्स इस पर कुछ ऐसे आए हैं, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। एक शख्स ने पूछा है कि ऐसे डिजाइनर पाकिस्तान क्रिकेट लाता कहां से है, तो एक ने पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि यह है क्या?

वहीं एक शख्स ने लिखा, एकदम गंदी ट्रॉफी, चार डंडों के बीच में बॉल लग रही है। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत अहम है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में यह टेस्ट सीरीज जीतनी ही होगी। पाकिस्तान फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है, वहीं बांग्लादेश आठवें नंबर पर है। भारत टॉप पर बना हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में आजतक कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है। बांग्लादेश इस रिकॉर्ड में जरूर सुधार करना चाहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें