चोट के बाद जसप्रीत बुमराह बने बल्लेबाजों के लिए काल, यकीन नहीं तो आंकड़े देख लीजिए
- चोट से उबरने के बाद जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए काल बन गए हैं। उनके आंकड़ों में बहुत बदलाव देखने को मिला है। अगर आपको भी यकीन नहीं तो उनके चोट से पहले और चोट के बाद के आंकड़े देख लीजिए।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय अपनी प्राइम फॉर्म में हैं। वे चोट के कारण काफी दिनों तक टीम से बाहर रहे, लेकिन पिछले एक साल से लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, टीम मैनजमेंट उनको अहम मैच ही खिलाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे तो उनके आंकड़े कैसे थे और अब चोट के बाद उनका प्रदर्शन कैसा है। अगर हम रोहित शर्मा के इंजरी से पहले और इंजरी के बाद के आंकड़ों की बात करें इसमें आपको बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा। बुमराह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से क्रिकेट से दूर रहे थे।
चोट के बाद जसप्रीत बुमराह ने ना सिर्फ किसी एक फॉर्मेट में, बल्कि हर एक फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी उनके आंकड़े पहले की तुलना में बदल चुके हैं। चोट से पहले टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 21.99 का था, जो अब 15.39 का हो गया है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका औसत 24.30 से घटकर 20.28 पर पहुंच गया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो चोट लगने से पहले उनका एवरेज 20.22 का था, जो अब 8.57 का रह गया है। आईपीएल में वे पहले 23.30 का औसत रखते थे, लेकिन अब 16.80 का औसत उनका हो गया है। बॉलिंग एवरेज का मतलब होता है कि आपने कितने रन खर्च करने के बाद एक विकेट लिया।
इतना ही नहीं, इकॉनमी रेट में भी बदलाव देखने को मिला है। टेस्ट में थोड़ा सा इकॉनमी रेट बढ़ा है, लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल के अलावा आईपीएल में भी उनके रन खर्च करने की कला में कमी दर्ज की गई। टेस्ट में पहले उनका इकॉनमी रेट 2.69 का था, जो अब 2.99 का है। वहीं, वनडे में इकॉनमी रेट 4.63 का था, जो घटकर 4.40 का हो गया है। इसके अलावा टी20आई क्रिकेट में 6.62 से वे 4.32 पर आ चुके हैं। आईपीएल में 7.39 के इकॉनमी रेट से वे रन लुटा रहे थे, लेकिन अब 6.48 के इकॉनमी रेट से रन दे रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सिर्फ विकेट लेने के मामले में ही नहीं, बल्कि रन भी वे कम खर्च कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।