Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jacob Bethell one man show in big bash league Hobart Hurricanes vs Melbourne Renegades match

BBL REN vs HUR: एक्स्ट्रा के छह रन, बाकी टीम ने मिलकर बनाए 60 रन, अकेले जैकब बेथेल ने मचा डाली तबाही

इंग्लैंड के युवा बैटर जैकब बेथेल का वन मैन शो बिग बैश लीग में देखने को मिला। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने तबाही मचा डाली।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
BBL REN vs HUR: एक्स्ट्रा के छह रन, बाकी टीम ने मिलकर बनाए 60 रन, अकेले जैकब बेथेल ने मचा डाली तबाही

बिग बैश लीग 2024-25 में आज मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के युवा बैटर जैकब बेथेल ने तबाही मचा डाली। 21 साल के जैकब बेथेल ने रनआउट होने से पहले 50 गेंदों पर 87 रन ठोके। मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए, लेकिन अगर जैकब बेथेल की पारी को निकाल दें, तो रेनेगेड्स का स्कोर 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था। होबार्ट हरिकेन्स की दमदार और कड़ी गेंदबाजी ने जहां मेलबर्न रेनेगेड्स के हर एक बैटर को काफी परेशान किया, वहीं जैकब ने अपनी मर्जी से मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए और रन बटोरे।

मेलबर्न रेनेगेड्स के खाते में छह रन एक्स्ट्रा से जुड़े, जबकि बाकी बचे हुए बैटर्स ने 70 गेंदों पर 61 रन ही बनाए। बेथेल ने 50 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। टिम सीफर्ट ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए वहीं, कप्तान विल सदरलैंड ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। रिले मेरेडिथ ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की हालत फिलहाल काफी खस्ता नजर आ रही है।

इस मैच से पहले मेलबर्न रेनेगेड्स ने कुल आठ मैच खेले हैं और उसमें से महज तीन में ही जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब उनके लिए हर एक मैच करो या मरो जैसा हो चुका है। वहीं होबार्ट हरिकेन्स की बात करें तो टीम टॉप-3 में शामिल है। जिसने अभी तक इस मैच से पहले कुल सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। जैकब बेथेल की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड की ओर से तीन टेस्ट, आठ वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बेथेल तीनों फॉर्मेट में क्रम से तीन, एक और दो बार 50+ स्कोर बना चुके हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें