मुझे थोड़ी ज्यादा मेहनत…लखनऊ सुपर जायंट्स का सपना तोड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने बताया क्या था प्लान
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर प्लेऑफ का उसका सपना तोड़ दिया है। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बड़े लक्ष्य हासिल करने का राज खोला है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर प्लेऑफ का उसका सपना तोड़ दिया है। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बड़े लक्ष्य हासिल करने का राज खोला है। इसमें उन्होंने खुद की मेहनत का भी जिक्र किया है। बता दें कि अभिषेक ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन की पारी खेली। इस तरह उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को आसान जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करते समय पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करना चाहते थे।
अथर्व से क्या हुई बात
अभिषेक की इस पारी से सनराइजर्स ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट गंवा कर जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहाकि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो मेरी योजना कुछ और होती। जब आप 200 से ज्यादा रन का पीछा कर रहे होते हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहाकि अथर्व और मेरे बीच बातचीत हुई कि हम शुरुआती ओवर में संभल कर खेलने के बाद आक्रामक रुख अपनाएंगे। आप अगर किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से पूछेंगे, तो वे कहेंगे कि लक्ष्य का पीछा करते समय आपको पावरप्ले को अपने पक्ष में करना चाहिए।
दिग्वेश से बहस पर क्या बोले
अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाने वाले इस लेफ्टी बल्लेबाज ने कहाकि मैं समझता हूं कि अगर मै अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर आपको जिम्मेदारी लेनी होती है। मैच के दौरान अभिषेक और लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच नोकझोंक हुई लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहाकि हमने मैच के बाद बातचीत की है। अब सब कुछ अच्छा है।
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा की 20 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद हेनरिक क्लासेन (28 गेंद में 47), कामिन्दु मेंडिस (21 गेंद में 32 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और इशान किशन (28 गेंद में 35 रन) के उपयोगी योगदान से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। एलएसजी की यह 12 मैच में सातवीं हार है और टीम 10 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। सनराइजर्स 12 मैच में चौथी जीत के साथ आठवें पायदान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।