Benjamin Netanyahu slams uk france and canada says you are giving prize to hamas over new operation in gaza तुम हमास को इनाम दो, हम ट्रंप के साथ; नेतन्याहू का कनाडा और ब्रिटेन पर करारा हमला, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Benjamin Netanyahu slams uk france and canada says you are giving prize to hamas over new operation in gaza

तुम हमास को इनाम दो, हम ट्रंप के साथ; नेतन्याहू का कनाडा और ब्रिटेन पर करारा हमला

गाजा में नए ऑपरेशन की आलोचना करते हुए कनाडा, फ्रांस और यूके ने इजरायल अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। जवाब में नेतन्याहू ने पलटवार किया कि तुम हमास को इनाम दो, हम ट्रंप के विजन के साथ हैं।

Gaurav Kala तेल अवीव, एएनआईTue, 20 May 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
तुम हमास को इनाम दो, हम ट्रंप के साथ; नेतन्याहू का कनाडा और ब्रिटेन पर करारा हमला

गाजा में इजरायली फौज ने अब तक का सबसे बड़ा जमीनी ऑपरेशन शुरू किया है। साथ ही भुखमरी झेल रहे गाजावासियों के लिए राहत सामग्री खोलने का ऐलान भी कर दिया। इस बीच ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने गाजा में इजराइली सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। इस पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने इन देशों पर आरोप लगाया कि वे 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के जनसंहार को इनाम दे रहे हैं और इजरायल को उसकी आत्मरक्षा के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं।

नेतन्याहू ने साफ किया है कि गाजा में अब इजरायल आर-पार के मूड में है और हमास को जड़ से खत्म करके ही मानेगा। उन्होंने राहत सामग्री के इस्तेमाल को भी सिर्फ गाजा के आम लोगों तक ही पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने फौज से सतर्क रहने को कहा कि भोजन सामग्री हमास के हाथ न लगे। इस बीच ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस ने गाजा में इजरायल के नए सैन्य ऑपरेशन की कड़ी आलोचना की है और इसे गाजा पर नया नरसंहार कहा है।

नेतन्याहू का पलटवार

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तीखा बयान जारी करते हुए कहा, “हमसे यह कहना कि हमास के आतंकियों के नष्ट होने से पहले ही हम अपना अस्तित्व बचाने की इस रक्षात्मक लड़ाई को रोक दें और साथ ही फिलीस्तीन को राज्य का दर्जा दें — यह उन आतंकियों को बड़ा इनाम देने जैसा है, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर जनसंहार किया। यह बर्बरता और सभ्यता के बीच का युद्ध है। इज़रायल न्यायपूर्ण तरीक़ों से अपनी रक्षा करता रहेगा, जब तक कि ‘पूर्ण विजय’ नहीं मिलती।”

ये भी पढ़ें:दशकों तक लड़ेंगे, ना हम फिलिस्तीन हैं और ना भारत इजरायल जैसा; पाक की गीदड़भभकी
ये भी पढ़ें:गाजा में इजरायल का बड़ा जमीनी ऑपरेशन, 151 मौतों के बीच बड़ी राहत का भी ऐलान

ट्रंप के विज़न को बताया समाधान

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विजन को स्वीकार करता है और सभी यूरोपीय देशों से अपील करता है कि वे भी उसे अपनाएं। उन्होंने युद्ध समाप्त करने के लिए चार शर्तें भी रखी हैं। जिसमें सभी बंधकों की रिहाई, हमास का आत्मसमर्पण, हमास नेतृत्व का निर्वासन और गाजा का पूर्ण निरस्त्रीकरण शामिल है। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि “कोई भी देश इससे कम स्वीकार नहीं करेगा और इजरायल भी नहीं।”

नेतन्याहू ने याद दिलाया कि यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ, जब हमास के आतंकियों ने सीमा पार कर 1200 इज़रायली नागरिकों की हत्या की और 250 से अधिक को गाजा में बंधक बना लिया।

यूरोपीय देशों की नाराजगी

ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने सोमवार को संयुक्त बयान जारी कर इज़रायल की नई सैन्य मुहिम की आलोचना की, जो शनिवार से शुरू हुई है। उन्होंने गाजा में "असहनीय" मानवीय संकट, मानवीय सहायता पर रोक और वेस्ट बैंक में बस्तियों के विस्तार पर गहरी चिंता जताई। तीनों देशों ने इज़रायल को चेतावनी दी कि यदि उसने कार्रवाई नहीं रोकी, तो अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं, जिनमें प्रतिबंध भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।