Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAyesha Khan Likes Post Indians Not Welcome in Kashmir After Pahalgam attack users slammed bigg boss 17 contestant

आयशा खान ने लाइक किया कश्मीर से जुड़ा ऐसा पोस्ट कि भड़के लोग, बोले- ‘ये लोग अपने धर्म…'

बिग बॉस 17 में नजर आईं आयशा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लाइक किया जिसकी वजह से लोग उनपर भड़क गए हैं। ये पोस्ट कश्मीर से जुड़ा हुआ है। इस पोस्ट में एक लाइन लिखी है कि कश्मीर में भारतीयों का स्वागत नहीं है। लोग इसी लाइन पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
आयशा खान ने लाइक किया कश्मीर से जुड़ा ऐसा पोस्ट कि भड़के लोग, बोले- ‘ये लोग अपने धर्म…'

पहलगाम हमले के बाद से ही सारे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लोग आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 17 में नजर आईं आयशा खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक किया है। यह पोस्ट कश्मीर को लेकर है जिसे एक कश्मीरी राइटर ने लिखा है। आयशा के इस पोस्ट के लाइक करने के बाद लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं। इस पोस्ट में एक लाइन है जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में भारतीयों का स्वागत नहीं है। लोग इसी लाइन को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ये लोग कभी अपने धर्म से ऊपर देश को नहीं रख सकते।

आयशा ने लाइक किया कौन सा पोस्ट

जलीस हैदर नाम के कश्मीरी राइटर ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट तीन दिन पहले लिखा था। इस पोस्ट के एक पार्ट में लिखा है- "तो एक इंडियन के रूप में आपका कश्मीर में स्वागत नहीं है।" इस पोस्ट पर आयशा के लाइक से लोग काफी भड़के हुए हैं। लोग एक्स हैंडल पर पोस्ट पर आयशा के लाइक का स्क्रीनशॉट शेयर कर उनपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

एक यूजर ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- आयशा खान ने वो पोस्ट लाइक किया है जिसपर लिखा है कि एक भारतीय के रूप में आपका कश्मीर में स्वागत नहीं है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने मुंबई पुलिस को पोस्ट में टैग करके उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

रवि दुबे से कहा इसे सीरियल से निकालो

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने टीवी एक्टर रवि दुबे से कहा कि आयशा खान को उनके शो दिल को रफू कर ले से निकालें। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग अपने धर्म से ऊपर कभी भी देश को नहीं रख सकते। बता दें, आयशा खान ने अभी तक इस पोस्ट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें