Hindi Newsबिहार न्यूज़An uncontrolled truck crushed husband wife several goats died know story of tragic accident

बेकाबू ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, कई बकरियों की भी मौत; क्या है दर्दनाक हादसे की कहानी

बिहार के खगड़िया में एक बेकाबू बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे बैठे पति और पत्नी को एक साथ रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक भी पलट गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, खगरड़ियाSun, 27 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, कई बकरियों की भी मौत; क्या है दर्दनाक हादसे की कहानी

बिहार के खगड़िया में एक बेकाबू बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे बैठे पति और पत्नी को एक साथ रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गयी। घटना खगड़िया जिले के चौथम थाना में एनएच 107 पर डुमरी पुल और सोनवर्षा घाट की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना रविवार की अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सोनवर्षा घाट गांव निवासी पति 51 वर्षीय रामोतार मुनि एवं उनकी 41 वर्षीया पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है। घटना में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हुई हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची चौथम थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी की मौत का सदमा नहीं सह पाई 4 बच्चों की मां,ऐसा कांड किया कि मच गया कोहराम
ये भी पढ़ें:मरीन ड्राइव पर खून के बाद ऐक्शन, प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद मर्डर का केस दर्ज

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एनएच 107 के किनारे स्थित बासा पर दंपती अपने मवेशियों के साथ रहते थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी बासा पर सोए हुए थे। रविवार की अहले सुबह तीन बजे दोनों पति और पत्नी गर्मी के कारण घर से निकलकर एनएच 107 किनारे बैठे थे। इसी बीच पूरब दिशा की ओर जा रहे बालू लदा ट्रक अनियंत्रित ट्रक दंपती को कुचलते हुए सड़क के किनारे पलट गया।

ये भी पढ़ें:बच्ची को 10 रुपये देकर बोला- किसी से नहीं कहना, बिहार में मासूम से रेप की कोशिश
ये भी पढ़ें:पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला

लोगों का मानना है कि ट्रक ड्राईवर की आंख लग गई होगी। इसी कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक और उपचालक फरार हो गया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताया बताया कि मृत दंपती को चार बेटियां और दो बेटे हैं। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ट्रक से कुचलकर दंपती की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें