Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India team in 2024 in t20 international won t20 world cup and won 24 matches out of 26

2024 में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने टी20 में मचाई जमकर तबाही, स्टैट्स होश उड़ाने वाले

टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 किसी फेयरीटेल से कम नहीं रहा है। इस साल भारत ने कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें से 24 में जीत दर्ज की और टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी अपने नाम किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन क्रिकेट टीम और फैन्स के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 ऐसा रहा है, जो इतिहास के पन्नों ने सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 नवंबर को 2024 का अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और इसे 135 रनों से जीता भी। भारत ने इस तरह से साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर चार मैचों की सीरीज में 3-1 से धूल चटा डाली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की यह टी20 इंटरनेशनल में लगातार तीसरी सीरीज विन है। इसी साल भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। भारत ने साल 2024 में कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इसमें से 24 में जीत दर्ज की। इस साल भारत ने महज दो मैचों में हार का मुंह देखा। 24 में से दो जीत भारत को सुपर ओवर में मिली, जिसमें से अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को खेला गया मैच दो दूसरे सुपर ओवर तक भी गया था।

2024 क्यों रहेगा याद?

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली, भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। यह साल 2024 की भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी और इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने आखिरकार यह इंतजार खत्म किया। भारत का विनिंग परसेंटेज इस साल टी20 इंटरनेशनल में 92.30 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम ही हो गया है। भारत ने इस मामले में अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। 2023 में भारत ने सात बार ऐसा किया था, 2024 में 9 बार ऐसा किया है।

ट्रांजिशन फेज का पता भी नहीं चला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। हालांकि भारत को कहीं से भी ट्रांजिशन फेज जैसी स्थिति का अभी तक सामना नहीं करना पड़ा है। जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, सबने अपना काम बखूबी निभाया है। कप्तानी को लेकर थोड़ी स्थिति चिंताजनक हुई थी, जब टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान रहे हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया। हालांकि मैदान पर इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री देखकर लगता है कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें