Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India secret training camp in WACA Perth heavy restrictions on phone use ahead of border gavaskar trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः पर्थ स्टेडियम में लगा लॉकडाउन, टीम इंडिया का सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप शुरू

टीम इंडिया पर्थ पहुंच चुकी है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारियों में जुट गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद भारतीय टीम पर दबाव काफी ज्यादा होगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 साइकल की सबसे अहम टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ मैदान पर शुरू होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं और इस टेस्ट सीरीज का रिजल्ट यह फैसला करेगा कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 के फाइनल में भारत जगह बना पाएगा या नहीं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। पर्थ के पुराने टेस्ट वेन्यू WACA (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन) पर भारतीय टीम ने सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप लगाया है। WACA स्टेडियम के चारों तरफ नेट्स लगाए गए हैं और इसके पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है। विराट कोहली पर्थ पहुंचने वाले भारतीय टेस्ट टीम के पहले खिलाड़ी थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से दो सप्ताह पहले ही पहुंच गए। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है और वह निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही क्लियर कर दिया कि रोहित के नहीं होने पर उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।

द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WACA स्टेडियम इस समय लॉकडाउन में है, जो उस समय की याद दिलाता है जब ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम पर्थ पहुंची थी। इसकी बाउंड्री को नेट्स लगाकर ढक दिया गया था और पब्लिक के लिए इसे बंद कर दिया गया था और इसके अलावा स्टेडियम के कर्मचारियों को भी अंदर फोन इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी।

भारत को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारत ए टीम के खिलाफ प्रैक्टिस खेल खेलना था, जो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में थी। हालांकि, बीसीसीआई ने घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप के बाद प्रैक्टिस मैच रद्द कर दिया। बीसीसीआई नहीं चाहता कि आखिरी मिनट पर भारतीय खिलाड़ी चोटिल हों। भारत ने भारत ए के साथ सेंटर-विकेट ट्रेनिंग का ऑप्शन चुना, जिसका मतलब है कि वे ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच के रूप में ही खेलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें