Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india playing XI for fifth test Rohit to take rest jasprit bumrah will lead side shubman and prasidh will get chance

5वें मैच में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी? सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। बुमराह एक बार फिर से कमान संभाल सकते हैं, जबकि गिल की वापसी होगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है। आकाशदीप चोटिल होने के कारण पहले ही मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि कई रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा भी अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ सिडनी टेस्ट में उतर सकती है।

भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने का आखिरी मौका है लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय खेमे में उथल पुथल मची हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने खुद को आखिरी मैच से बाहर कर लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं। बुमराह के नेतृत्व में भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और मेलबर्न में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले पंत की जगह भी खतरे में हैं। कई रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर उनके अप्रोच से खुश नहीं थे और फटकार भी लगाई है। ऐसी अटकलें हैं कि सिडनी टेस्ट में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है। हालांकि सिडनी में पंत का बल्ले से शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 2018 में एक शतक और 2021 में 97 रनों की पारी के साथ तीन पारियों में 146 की औसत से 292 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित नहीं खेलेंगे आखिरी मैच? गंभीर-अगरकर इस खिलाड़ी को सौंप सकते हैं कमान

अंतिम एकादश में रोहित का खेलना तय नहीं है और तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर की जकड़न के कारण नहीं खेल पायेंगे जिससे टीम में एक और बदलाव करना होगा। कोच के पसंदीदा हर्षित राणा को मौका मिल सकता है लेकिन वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और दूसरे या तीसरे स्पैल में रफ्तार भी कम हो जाती है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है। वहीं शुभमन गिल की भी वापसी तय मानी जा रही है। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच जीतकर लॉडर्स पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी।

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें