Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus India captain Rohit Sharma set to take rest from Sydney test jasprit bumrah to lead in 5th test of the BGT

रोहित नहीं खेलेंगे आखिरी मैच? गंभीर-अगरकर को कर दिया इन्फॉर्म, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

  • भारत के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में खेलते नजर नहीं आयेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी मैच में बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। रोहित ने खुद ही मैच से हटने का फैसला किया है। रोहित पिछले कुछ मैचों में बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी फ्लॉप रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह ने जारी सीरीज के पहले मैच में भी टीम की कप्तानी की थी, जहां टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने इस पर सहमति जता दी है। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैच की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन इसके बाद पांच पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 10 रन रहा है।

ये भी पढ़ें:रोहित अगर संन्यास लेते हैं तो…गंभीर की PC के बाद आया शास्त्री का दनदनाता बयान

रोहित शर्मा के लिए ये दौरा उनके टेस्ट करियर का आखिरी हो सकता है। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मैच हो सकता है। क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चक्र इंग्लैंड दौरे से शुरू होने वाला है। और रोहित शायद उसका हिस्सा ना हो। वहीं इस बार भारतीय टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में रोहित के स्थान को लेकर अटकलें गुरुवार को तेज हो गईं, जब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में टीम के कप्तान के स्थान की पुष्टि नहीं की।

गंभीर ने संवाददाता सम्मेलन में रोहित शर्मा के ना होने सवाल के जवाब में कहा , “मुख्य कोच यहाँ हैं। इतना काफी है। रोहित के साथ सब कुछ ठीक है लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि भारत के कप्तान शुक्रवार की एकादश का हिस्सा होंगे या नहीं। उन्होंने कहा किहम विकेट को देखेंगे और कल टीम को अंतिम रूप दिया जायेगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें