Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India bowling coach Morne Morkel defends rohit sharma decision for bowling back ravindra jadeja to perform well

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल, महंगे रहे रविंद्र जडेजा पर जताया भरोसा

  • गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही है। उन्होंने जडेजा के चयन का भी बचाव किया है, रविंद्र को कोई विकेट नहीं मिला और महंगे रहे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय तेज गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 405 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली हैं। गेंदबाजी कोच का मानना है कि शुरुआत में एक या दो विकेट जल्दी गिरते तो गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से सही काम करता।

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने कहा, ''सतह को देखकर मुझे लगा कि अगर हम गेंद को सही जगह डाले तो हम विकेट ले सकते हैं। खेल के दौरान ज्यादातर समय रन रेट को कंट्रोल करना और धैर्य बनाए रखना जरूरी था। अगर हम पहले एक या दो विकेट ले पाते तो पहले गेंदबाजी करना सही रहता।"

ये भी पढ़ें:मुंबई ने नीलामी में इस खिलाड़ी पर खर्च किए 1.60 करोड़, देखिए हरमनप्रीत की टीम

रविंद्र जडेजा ने तीसरे मैच में अश्विन को रिप्लेस किया है। हालांकि वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 16 ओवर में 76 रन दिए हैं। मोर्न मोर्कल ने जडेजा को लेकर कहा, ''जडेजा को मैच से पहले ज्यादा गेम टाइम नहीं मिला लेकिन उन्होंने टेस्ट में काफी विकेट लिए हैं। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमने महसूस किया कि हम रोहित के साथ बैठकर कुछ अलग करने के लिए बाएं हाथ के विकल्प को लाना चाहते थे। जड्डू एक ऐसा खिलाड़ी है जो बल्ले से भी हमें बहुत कुछ दे सकता है, दुर्भाग्य से, आज अगर आप जानते हैं कि स्पिनर के रूप में उसका दिन नहीं था। लेकिन, हां, मेरे लिए जड्डू एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और आप जानते हैं कि वह काम करेगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें