Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Star India batter Virat Kohli completes 9000 Test runs becomes fourth Indian player to do so

टेस्ट में विराट कोहली ने पूरे किए 9000 रन, सचिन-द्रविड़ और गावस्कर के क्लब में मारी एंट्री

  • विराट कोहली ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली 116 मैचों में 9000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। भारत के लिए नौ हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 04:43 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 53 रनों की जरूरत थी, पहली पारी में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने संभलकर शुरुआत की और 15वीं गेंद पर पहला रन लिया। कोहली ने 70 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

विराट कोहली टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए सचिन, द्रविड़ और सुनील गावस्कर ये कारनामा कर चुके हैं। हालांकि कोहली सबसे ज्यादा पारियां खेलने के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं। उन्होंने 197वीं पारी में ये कारनामा किया। वह टेस्ट में नौ हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

ये भी पढ़ें:पंत के बाद बुमराह को भी लगी चोट, उंगली से निकला खून; लेकिन दिखाया गजब का जज्बा

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 116 मैच खेलते हुए 9000 से ज्यादा रन बनाए है जिसमें 29 शतक और सात दोहरा शतक शामिल है। उन्होंने 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 254 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें