Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Pacer Jasprit Bumrah bowls with bleeding finger in 1st test on day 3

ऋषभ पंत के बाद जसप्रीत बुमराह को भी लगी चोट, उंगली से निकला खून; लेकिन दिखाया गजब का जज्बा

  • जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उंगली में चोट लगी और खून भी निकला। हालांकि तेज गेंदबाज ने हार नहीं मानी और टेप बांधकर फिर गेंदबाजी के लिए उतरे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर बीसीसीआई ने अपडेट नहीं दिया है। लेकिन टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है क्योंकि ऋषभ पंत भी घुटने में लगी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। बुमराह ने उंगली में लगी चोट के बावजूद तीसरे दिन लंच के बाद गेंदबाजी की। हालांकि उससे पहले उनकी उंगली से खून भी निकल रहा था, उन्होंने ट्रीटमेंट के बाद गेंदबाजी की।

न्यूजीलैंड की पारी के 86वें ओवर में लंच के बाद फीजियो मैदान पर नजर आए थे, जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान बताया कि तेज गेंदबाज को मिडिल फिंगर में कट लगा है और खून निकल रहा था। दर्द के बावजूद बुमराह ने ओवर खत्म किया और दोबारा जब गेंदबाजी के लिए लौटे तो उनकी उंगली में टेप लगा हुआ था।

भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में चाय के विश्राम तक बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए। अपनी पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से 299 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें:52 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा, दो बॉलर्स ने मिलकर निपटाए 20 विकेट

चाय के विश्राम के समय यशस्वी जायसवाल 29 जबकि कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेलने के साथ टिम साउथी (65) के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें