Hindi Newsदेश न्यूज़Champions Trophy Final India Won Against New Zealand PM Modi Congratulates Team India

पूरे टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

  • टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
पूरे टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

Champions Trophy Final: टीम इंडिया ने रविवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही, भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।''

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है। बधाई हो, चैंपियंस!''

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''ऐतिहासिक विजय... चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हिंद।''

ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी
ये भी पढ़ें:कुलदीप का कमाल, रोहित का धमाल; टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले पांच हीरो

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाए।

इसके अलावा, अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।