भारत से कौन-सी 'दुश्मनी' निकाल रहे ग्लेन फिलिप्स? अब उड़ते हुए गिल का तोड़ा दिल; वीडियो वायरल
- Glenn Phillips Catch: फिलिप्स ने अपनी जगह से उछाल भरते हुए दाहिने हाथ से कुछ ऐसे कैच पकड़ा, मानो किसी ऊंची डाल से आम तोड़ लिया हो। ग्लेन फिलिप्स का यह कैच देखकर तमाम फैन्स भी हैरान रह गए।

Glenn Phillips Catch: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर शानदार कैच पकड़कर हैरान कर दिया है। यह नजारा दिखा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जहां भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। शुभमन गिल ने यह शॉट कवर्स की दिशा में खेला था। गेंद ठीक-ठाक ऊंचाई से जा रही थी। लग रहा था इस शॉट पर बाउंड्री मिलेगी। लेकिन शॉर्ट कवर्स पोजीशन पर खडे़ ग्लेन फिलिप्स के इरादे कुछ और ही थे। फिलिप्स ने अपनी जगह से उछाल भरते हुए दाहिने हाथ से कुछ ऐसे कैच पकड़ा, मानो किसी ऊंची डाल से आम तोड़ लिया हो। ग्लेन फिलिप्स का यह कैच देखकर तमाम फैन्स भी हैरान रह गए।
बड़ा शॉट खेलना चाहते थे गिल
फाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 18 ओवर तक पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली थी। 19वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने शुभमन गिल को गेंद फेंकी। गिल ने इस गेंद पर ऑफ साइड में बड़ा शॉट खेलना चाहा। उन्हें उम्मीद थी कि वह शॉर्ट कवर पर खड़े ग्लेन फिलिप्स के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार भेज देंगे। लेकिन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए असंभव सा कैच पकड़ लिया।
कीवीज की शानदार फील्डिंग
गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने डारेल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। इस दौरान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक बनाया। शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन अपनी शानदार फील्डिंग और स्पिनर्स के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत पर दबाव बनाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।