रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया कमाल, एक शिकार करते ही कैलिस का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
- India vs New Zealand Final: ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक विकेट लिया। उन्होंने जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 10 ओवर में महज 30 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाया। जडेजा ने विकेटकीपर टॉम लैथम (30 गेंदों में 14) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जडेजा ने एक शिकार करते ही जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में टूर्नामेंट में 15 मैचों में 21 विकेट हो गए हैं। जडेजा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर ग्लेन मैक्ग्राथ और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में 21-21 शिकार किए।
वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कैलिस लिस्ट में छठे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 1998 से 2009 तक 17 मैचों में 20 विकेट लिए। चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर काइल मिल्स के नाम है। मिल्स ने 15 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए। फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा (25 विकेट) दूसरे, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (24 विकेट) तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली (22) चौथे स्थान पर काबिज हैं। टॉप-10 में जडेजा एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 9 मैच खेलने के बाद 15 विकेट चटकाए।
फाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 251/7 का स्कोर खड़ा किया। ) स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने फिफ्टी ठोकककर न्यूजीलैंड को लड़खाड़ने से बचा लिया। कुलदीप ने 40 रन देकर दो और वरुण 45 खर्च करते हुए दो शिकार किए। एक विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला। कप्तान मिचेल सैंटनर (8) रनआउट हुए। मिचेल ने 101 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 63 रन बटोरे। ब्रेसवेल 40 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के मारे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।