मार्क वुड को चैंपियंस ट्रॉफी में लगी चोट पड़ेगी भारी, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर
- तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ जून-अगस्त में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान वुड को घुटने में समस्या हुई थी। उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि तेज गेंदबाज घुटने की चोट के कारण चार महीने के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गया है। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस सप्ताह घुटने की सर्जरी करवाई थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान मार्क वुड को चोट आई थी। मैच में अपना चौथा ओवर फेंक रहे तेज गेंदबाज मार्क वुड को लाहौर में ओवर के बीच में लंगड़ाते देखा गया था। कुछ ही समय बाद इंग्लैंड के फिजियो ने वुड की देखभाल की और उन्हें तेज गेंदबाज के बाएं घुटने को फैलाने में मदद करते देखा गया। मैदान छोड़ने से पहले वुड ने अपना ओवर पूरा किया। हालांकि वुड अतिरिक्त चार ओवर फेंकने के लिए मैदान पर वापस आए थे लेकिन अपना स्पैल पूरा नहीं कर सके।
चोट के कारण मार्क वुड साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम लीग मैच में भी नहीं खेल सके थे। भारत को 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, जो उनके नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत होगी। ईसीबी के मुताबिक वुड इंग्लिश समर की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे और शायद जुलाई के अंत में प्रतिस्पर्धी खेल में वापसी करेंगे। पिछले साल सितंबर में कोहनी की चोट के कारण वुड क्रिकेट से दूर रहे थे।
मार्क वुड ने भारत के 2021-22 दौरे के दौरान केवल एक टेस्ट खेला था और पांच विकेट लिए। वुड ने 2024 में इंग्लैंड के दौरे में भारत के खिलाफ राजकोट में एक टेस्ट मैच की एक पारी में चार विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी।