ind vs aus Sunil Gavaskar wants team india to focus on Sydney Test and ignore media speculation about Rohit Sharma सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को मैच पर ध्यान देने की दी सलाह, रोहित शर्मा के मामले पर दिया तगड़ा जवाब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Sunil Gavaskar wants team india to focus on Sydney Test and ignore media speculation about Rohit Sharma

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को मैच पर ध्यान देने की दी सलाह, रोहित शर्मा के मामले पर दिया तगड़ा जवाब

  • सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम से शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच पर ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने रोहित मामले पर भी अपना पक्ष रखा है और उनका मानना है कि ऐसा हर बार होता है जब टीम अच्छा नहीं करती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को मैच पर ध्यान देने की दी सलाह, रोहित शर्मा के मामले पर दिया तगड़ा जवाब

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर चल रही मीडिया अटकलों पर ध्यान न देने के लिए कहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें सामने आई है और रोहित के आखिरी टेस्ट से बाहर होने की बातें चल रही हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने टीम को मैच पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा है।

सिडनी टेस्ट से पहले कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि रोहित आखिरी मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। ये रोहित के टेस्ट करियर का अंत भी हो सकता है। हालांकि गावस्कर ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा है कि जब भारतीय टीम मुश्किल दौर से गुजर रही होती है तो ऐसी बातें काफी होती हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा, ''हर बार जब भारतीय टीम अच्छा नहीं करती है, तो टीम में मनमुटाव और तरह-तरह की बातें सामने आती हैं। ये हर बार होता है। ये ऐसा है कि लोगों को लगता है कि भारतीय टीम हार नहीं सकती और अगर वे हारते हैं तो क्रिकेट के अलावा कुछ और कारण होने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इस बारे में सोचता है कि क्या लिखा गया है। वे बस इस बात पर ध्यान देना चाहते हैं कि पिछले टेस्ट की तुलना में वे कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें:क्या कोच गंभीर से नाराज हैं रोहित शर्मा? प्रैक्टिस सेशन के दौरान नहीं हुई बात

उन्होंने आगे कहा, ''कप्तान ने दो दिन पहले ही मीडिया से बातचीत की थी। इसलिए उसे लगा होगा कि उसे दोबारा मीडिया से बात करने की जरूरत नहीं है और कोच ने मीडिया से बात नहीं की थी। इसलिए शायद कोच को आकर कहना पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जिससे आपको उन रिपोर्टों के बारे में कुछ बातें पता चल जाएंगी।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |