Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Sunil Gavaskar feels Team India missed opportunity tough task to win Boxing Day Test at Melbourne Ground

टीम इंडिया का बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतना क्यों मुश्किल? गावस्कर बोले- अगर ऐसा करते तो फिर मौका होता

  • सुनील गावस्कर को लगता है कि टीम इंडिया का बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि भारत ने मौका गंवा दिया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है।

Md.Akram भाषाSun, 29 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को अहम रन जोड़ने का मौका देकर पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को जीतने की अपनी संभावनाओं को कम कर लिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 156 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का समापन 9 विकेट पर 228 रन पर किया। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है, जिससे यह मैच दिलचस्प हो गया है।

ये भी पढ़ें:MCG में भारत पर हार का साया, 48 बार झेलना पड़ा है गम; दिल चीर देगा ये रिकॉर्ड

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत ने मौका गंवा दिया। चाय के विश्राम तक निश्चित रूप से भारत का पलड़ा भारी था। इसके बाद पैट कमिंस, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने वास्तव में भारतीय गेंदबाजों को निराश किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन की बढ़त हासिल कर ली है, इससे भारत के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है।’’ ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें क्रम के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर खेले। इसमें कमिंस (90 गेंदों में 41 रन), लियोन (54 गेंदों में नाबाद 41 रन) और बोलैंड (65 गेंदों में नाबाद 10 रन) ने टीम की दूसरी पारी में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:गावस्कर से मिला नितीश का परिवार, पैरेंट्स ने छूए महान खिलाड़ी के पैर

उन्होंने कहा, ‘‘हम अगर निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करते तो हमें 260-270 रन के लक्ष्य का पीछा करना होता और शायद रविवार को एक घंटे की बल्लेबाजी में हमने 30-40 रन बना लिये होते।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘हमें अब आखिरी विकेट लेने पर ध्यान देना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया खुद से इतनी जल्दी पारी नहीं घोषित करेगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अब भी इस मैच को जीत सकता है, गावस्कर ने कहा, ‘‘हमने 2021 में गाबा में आखिरी दिन 329 रन का पीछा किया था। इसके लिए हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी। हमें उस तरह की शुरुआत की जरूरत होगी जैसा की वीरेंद्र सहवाग टीम को दिलाते हैं।’’ गावस्कर ने ऋषभ पंत के ‘बेवकूफाना शॉट’ वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि वह निराश थे क्योंकि ऐसा लग रहा था कि पंत का अहंकार हावी हो गया था।

ये भी पढ़ें:BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने नीतीश, टॉप-5 में पंत हैं फिसड्डी

गावस्कर ने ‘एबीसी स्पोर्ट’ से कहा, "जब मैं ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को वह शॉट खेलते हुए देखता हूं तो मुझे उस पहले शॉट से कोई परेशानी नहीं हुई, जो उसने खेला और चूक गया। मेरे परेशान होने का कारण यह था कि उस अहंकार या अति आत्मविश्वास हावी हो गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह के शॉट खेलने की कोशिश में वह इससे पहले वाली गेंद पर चोटिल था। वह दिखाना चाहते थे कि कौन असली ‘बॉस’ है। ऑस्ट्रेलिया ने उस शॉट के लिए दो क्षेत्ररक्षक लगा रखे थे और यह बड़ा मैदान है। यहां छक्का लगाना इतना आसान नहीं है।’’ गावस्कर ने कहा कि उन्होंने पंत को कुछ शानदार पारियां खेलते हुए देखा है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में। उन्होंने कहा कि उस समय वह शॉट खेलना सही नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें