Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Pitch Report 1st Semifinal Champions Trophy 2025 Dubai International Cricket Stadium Records Toss Prediction

IND vs AUS Pitch Report: आज सेमीफाइनल में कैसी होगी पिच? भारत चल सकता है 'चौकड़ी का दांव'

  • IND vs AUS Pitch Report: आज चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। दोनों टीमें दुबई के मैदान पर टकराएंगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS Pitch Report: आज सेमीफाइनल में कैसी होगी पिच? भारत चल सकता है 'चौकड़ी का दांव'

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने यहां दबदबा बनाया हुआ है। भारत ने लीग चरण में तीन मैचों में विजयी परचम फहराया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में एक मैच जीता और दो बारिश में धुल गए। रोहित ब्रिगेड के लिए कंगारुओं की चुनौती बेहत कठिन होगी क्योंकि भारत ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल के बाद से ऑस्ट्रेलिया से कोई मैच नहीं जीता है। आइए, एक नजर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में खेले गए पिछले 3 मैचों में स्पिन का बोलबाला रहा है। स्पिनर बीच के ओवरों में खेल पर पकड़ बनाए रखने में सक्षम रहे हैं, हालांकि, जब टीमें लक्ष्य का पीछा कर रही होती हैं तो चीजें थोड़ी बेहतर होती हैं। भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में यहां 9 विकेट चटकाए थे। 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोला था। ऐसे में सेमीफाइनल में भी स्पिनर का दबदबा देखने को मिल सकता है। दुबई में 270 प्लस का स्कोर चेज करना आसान नहीं होगा। यह मैदान रनचेज के लिए जाना जाता है। ऐसे में दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी।

ये भी पढ़ें:क्या दुबई की पिच से टीम इंडिया उठा रही नाजायज फायदा? रोहित ने खुलकर दिया जवाब

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम रिकॉर्ड्स

मैच- 61

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 23

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 36

हाईएस्ट स्कोर- 355/5

लोएस्ट स्कोर- 91

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 287/8

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 229

ये भी पढ़ें:फ्री में कैसे देखें IND-AUS सेमीफाइनल? यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल

भारत चल सकता है ‘चौकड़ी का दांव’

भारत सेमीफाइनल में भी 'स्पिन चौकड़ी' को उतारने का दांव चल सकता है। भारत का पास न्यूजीलैंड के विरुद्ध चार स्पिनर बॉलिंग के विकल्प थे। कप्तान रोहित का कहना है कि यह लुभावना विकल्प लग रहा। हालांकि, रोहित ने यह कंफर्म नहीं किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वह चार स्पिनरों को लेकर उतरेंगे या नहीं। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’हमें सोचना होगा। अगर हम चार स्पिनरों को लेकर उतरना भी चाहें तो चार स्पिनरों की जगह कैसे बनेगी। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम यहां के हालात से वाकिफ हैं और हमें पता है कि क्या काम करेगा और क्या नहीं।’’

ये भी पढ़ें:रोहित को ‘मोटा’ बोलने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस प्रवक्ता की लगाई क्लास

IND vs AUS वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे हेड-टू-हेड रिकर्ड की बात करें तो दोनों ने आपस में कुल 151 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते जबकि भारत ने 57 मुकबलों में बाजी मारी। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार मात दी है। भारत ने 1998 में ढाका में ऑस्ट्रेलिया को 44 और 2000 में नौरोबी में 20 रनों से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें