रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बोलने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस प्रवक्ता की लगाई क्लास; कहा- राष्ट्रहित को...
- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' बोलने पर चुप्पी तोड़ी है। बीसीसीआई सचिव ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को फटकार लगाई है।

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। शमा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के बाद रोहित को मोटा कहा था। रोहित को मोटा कहने पर भारी बवाल हो रहा। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित को मोटा बोलने पर चुप्पी तोड़ी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कांग्रेस प्रवक्ता की क्लास लगाई है। उन्होंने इसे ओछा बयान करार देते हुए कहा कि राष्ट्रहित को ताक पर नहीं रखना चाहिए। रोहित ब्रिगेड मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
सैकिया ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा ओछा बयान दे रहा है, जब टीम इतना महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है। इससे व्यक्ति या टीम का मनोबल गिर सकता है।'' उन्होंने कहा, ''सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और नतीजे सामने हैं। उम्मीद है कि लोग प्रचार पाने के लिए राष्ट्रहित को ताक पर रखकर इस तरह की ओछी बयानबाजी से बाज आएंगे।''
बता दें कि डॉक्टर शमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा था कि रोहित एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं। उन्होंने यह भी कहा, ''रोहित को वजन कम करने की जरूरत है! ...और निश्चित रूप से भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान।'' हालांकि, बवाल होने के बाद शमा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। कांग्रेस ने रोहित को लेकर शमा की टिप्पणी से किनारा कर लिया। कांग्रेस ने स्वीकार किया कि प्रवक्ता ने मर्यादा का उल्लंघन किया।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने जारी बयान में कहा, ''कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां की हैं जो पार्टी के विचार को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। उन्हें सोशल मीडिया एक्स से इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान देने से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।'' उन्होंने कहा, ''कांग्रेस खेल दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले बयान का समर्थन नहीं करती है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।