मुफ्त में लें भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का मजा, यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी फुल डिटेल
- IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमफाइनल खेला जाएगा। जानिए, कब, कहां और कैसे सेमीफाइनल फ्री में देखें?

IND vs AUS Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लीग चरण में अपने तीन मैचों जीते हैं लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया से पार पाने की कठिन चुनौती है। भारत ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया है। रोहित ब्रिगेड साथ ही 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने की फिराक होगी। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक मैच जीता जबकि उसके दो मैच बारिश में धूल गए। जानिए, कब, कहां और कैसे इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल फ्री में देखें?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार यानी दो मार्च को खेला जाएगा।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। टॉस के लिए कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच टीवी पर कहां देखें लाइव?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया सेमीफाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के और स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। आप जियो हॉटस्टार वेबसाइट पर भी लाइव मैच देखे सकते हैं। वहीं, इस मुकाबले का लाइव स्कोर जानने और रोचक खबरें पढ़ने के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कोनोली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।