Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Jasprit Bumrah skip practice session in Adelaide team management give him rest to keep workload

चोट के डर से जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा, दो मैच में झटक चुके हैं 12 विकेट

  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मंगलवार को एडिलेड में प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं रहे। उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया। बुमराह ने शुरुआती मैचों में 12 विकेट झटके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on
चोट के डर से जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा, दो मैच में झटक चुके हैं 12 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में शनिवार (14 दिसंबर) से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह खिलाड़ियों ने एडिलेड में जमकर पसीन बहाया। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। भारतीय टीम दो मैच खेल चुकी है और टीम को तीन मैच और खेलने है। सीरीज के लिहाज से ये तीनों मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले है और बुमराह काफी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती दोनों मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। हालांकि उन्हें गेंदबाजी के दौरान दूसरे छोर से उतनी मदद नहीं मिली है, जिसके कारण उनपर ज्यादा दबाव है। भारतीय टीम जल्द ही ब्रिसबेन के लिए रवाना होगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने दमदार जीत दर्ज की थी लेकिन पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। टीम ने चार में से तीन पारियों में 200 से कम रन बनाए हैं। एडिलेड से जाने से पहले भारतीय बैटिंग यूनिट अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहा। भारत ने पर्थ टेस्ट में 150 और 487/6 का स्कोर बनाया। एडिलेड में टीम ने 180 और 175 रन ही बनाए। भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। यशस्वी ने 161 और कोहली ने 100 रन बनाए हैं।

बुमराह को दूसरे मैच के दौरान क्रैम्प आया था, जिसके कारण कुछ देर के लिए सबकी सासें अटक गई थी। हालांकि कोच ने खेल के बाद कंफर्म किया था कि उन्हें क्रैम्प आया था। हालांकि टीम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती, क्योंकि बुमराह ने दोनों मैचों में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम में कौन सा बदलाव होना चाहिए? पुजारा और चावला ने बताए दो अलग-अलग नाम

रोहित ने दूसरा मैच हारने के बाद जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की थी। रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘ हम सिर्फ एक गेंदबाज के साथ नहीं खेल रहे हैं। अन्य गेंदबाज भी हैं जिन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम के लिए काम करना होगा। चाहे वह (मोहम्मद) सिराज, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आकाश दीप या प्रसिद्ध (कृष्णा) हों।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें