Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI World Cup 2023 provided major boost to Indian economy With INR 11637 crore The number of spectators surprised

वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय अर्थव्यवस्था की हुई बल्ले-बल्ले, इतने हजार करोड़ का दिया योगदान; दर्शकों ने किया हैरान

  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय अर्थव्यवस्था की खूब बल्ले-बल्ले हुई। आईसीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि वर्ल्ड कप ने 11 हजार 637 करोड़ रुपये का योगदान दिया। टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या ने हैरान कर दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 12:29 PM
share Share

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 आर्थिक रुप से अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन साबित हुआ है जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था में 11 हजार 637 करोड़ रुपये का योगदान दिया। भारत के दस शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में विश्व कप 2023 पिछले साल पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला गया था। आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में एक करोड़ 25 लाख दर्शकों ने भाग लिया जिसके चलते मेजबान शहरों में पर्यटन, आवास, यात्रा, परिवहन और भोजन आदि के जरिए 861.4 मिलियन डालर का राजस्व प्राप्त हुआ।

75 फीसदी दर्शकों ने पहली बार लुफ्त उठाया

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगभग 75 फीसदी दर्शकों ने पहली बार मैचों का लुफ्त उठाया जबकि लगभग 55 प्रतिशत विदेशी दर्शक पहले भी भारत का दौरा कर चुके थे लेकिन खासकर विश्व कप के कारण 19 फीसदी दर्शकों ने भारत की यात्रा की। अपने भारत प्रवास के दौरान इन क्रिकेट प्रेमियों ने कई पर्यटन स्थलों का दौरा किया, जिससे 281.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आर्थिक प्रभाव पड़ा और लगभग 68 प्रतिशत विदेशी दर्शक ऐसे भी थे जिन्हें भारतीयों की मेजबानी खूब रास आई और उन्होंने वादा किया कि वे वे भविष्य में भारत की वैश्विक छवि को और बढ़ाने के लिए दोस्तों और परिवार के लोगों को यहां आने का सलाह देंगे।

मेजबानी से भारत की छवि पर सकारात्मक प्रभाव

अधिकांश विदेशी आगंतुकों ने देश में पांच से अधिक रातें बिताईं, जबकि घरेलू यात्रियों ने मेजबान शहरों में औसतन दो रातें बिताईं। प्रभावशाली 73 फीसदी स्थानीय लोगों ने माना कि क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी से भारत की छवि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी से होटल और पर्यटन उद्योग निखरा, नतीजन और 48 हजार से अधिक पूर्ण और अंशकालिक नौकरियां पैदा हुईं, जिन्होंने अर्थव्यवस्था में 18 मिलियन डालर का योगदान दिया।

विश्व कप के आयोजन ने हजारों नौकरियां पैदा कीं

रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था पर स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए विश्व कप अवधि के बाद भी मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया है, क्योंकि 59 फीसदी विदेशी पर्यटकों ने भारतीय पर्यटन की सराहना की है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी, ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने क्रिकेट की महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन किया है, जिससे भारत को 1.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर का आर्थिक लाभ हुआ है। इस आयोजन ने हजारों नौकरियां पैदा कीं और भारत को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रदर्शित किया।” (एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें