Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC announced schedule of Women U19 T20 World Cup 2025 these teams are in India's group

ICC ने किया वुमेंस U19 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत के ग्रुप में ये टीमें

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को मलेशिया में होने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत के ग्रुप में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 01:25 PM
share Share

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को मलेशिया में होने वाले आगामी ICC U19 वुमेंस T20 वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दुनिया भर की 16 टीमें 41 मैचों की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 18 जनवरी से होगा, वहीं फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। ICC के अनुसार, इन रोमांचक टूर्नामेंट की तैयारी के लिए 13 से 16 जनवरी तक 16 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। यह वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण है, पहले एडिशन में भारत 2023 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना था।

मेजबान मलेशिया पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी, वहीं समोआ पहली बार कोई आईसीसी वर्ल्ड कप खेलेगा। अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 16 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। भारत के साथ पहले ग्रुप में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा मलेशिया होगी।

ये भी पढ़ें:SA ने तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, WI के खिलाफ जीती लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज

ग्रुप ए - भारत (ए1), वेस्टइंडीज (ए2), श्रीलंका (ए3) और मलेशिया (ए4), जो सेलंगोर के बेयुमास ओवल में खेलेंगे।

ग्रुप बी - इंग्लैंड (बी1), पाकिस्तान (बी2), आयरलैंड (बी3) और यूएसए (बी4) जोहोर के दातो डॉ. हरजीत सिंह जोहोर क्रिकेट अकादमी (जेसीए ओवल) में खेलेंगे।

ग्रुप सी - न्यूजीलैंड (सी1), दक्षिण अफ्रीका (सी2), अफ्रीका के क्वालीफायर (सी3) और समोआ (सी4) और बोर्नियो क्रिकेट ग्राउंड, सारावाक में खेलेंगे।

ग्रुप डी - ऑस्ट्रेलिया (डी1), बांग्लादेश (डी2), एशिया के क्वालीफायर (डी3)

टूर्नामेंट के पहले दिन 6 मैच खेले जाएंगे। वहीं मौजूदा चैंपियन भारत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। ग्रुप स्टेज के बाद 6 टीमें सुपर-6 के लिए क्वालिफाई करेगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी।

ये भी पढ़ें:कमिंस ने क्रिकेट से क्यों लिया ब्रेक? इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले चौंकाया

अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 शेड्यूल

18 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

18 जनवरी: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, सुबह 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

18 जनवरी: समोआ बनाम अफ्रीका क्वालीफायर, सुबह 10:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

18 जनवरी: बांग्लादेश बनाम एशिया क्वालीफायर, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

18 जनवरी: पाकिस्तान बनाम यूएसए, दोपहर 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

18 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, दोपहर 2:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

19 जनवरी: श्रीलंका बनाम मलेशिया, सुबह 10:30 बजे, बेयूमास ओवल

19 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दोपहर 2:30 बजे, बेयूमास ओवल

20 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

20 जनवरी: आयरलैंड बनाम यूएसए, 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

20 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका क्वालीफायर, 10:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)20 जनवरी: स्कॉटलैंड बनाम एशिया क्वालीफायर, 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

20 जनवरी: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

20 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम समोआ, 2:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

21 जनवरी: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, 10:30 बजे, बेयूमास ओवल

21 जनवरी: भारत बनाम मलेशिया, 2:30 बजे, बेयूमास ओवल

22 जनवरी: बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

22 जनवरी: इंग्लैंड बनाम यूएसए, 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

22 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम समोआ, 10:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

22 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम एशिया क्वालीफायर, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

22 जनवरी: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, दोपहर 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

22 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ्रीका क्वालीफायर, दोपहर 2:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

23 जनवरी: मलेशिया बनाम वेस्टइंडीज, सुबह 10:30 बजे, बेयूमास ओवल

23 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 2:30 बजे, बेयूमास ओवल

24 जनवरी: बी4 बनाम सी4, सुबह 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

24 जनवरी: ए4 बनाम डी4, दोपहर 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

25 जनवरी: सुपर सिक्स - बी2 बनाम सी3, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

25 जनवरी: सुपर सिक्स - बी1 बनाम सी2, सुबह 10:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

25 जनवरी: सुपर सिक्स - ए3 बनाम डी1, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

25 जनवरी: सुपर सिक्स - सी1 बनाम बी3, दोपहर 2:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

26 जनवरी: सुपर सिक्स - ए2 बनाम डी3, सुबह 10:30 बजे, बेयूमास ओवल

26 जनवरी: सुपर सिक्स - ए1 बनाम डी2, दोपहर 2:30 बजे, बेयूमास ओवल

27 जनवरी: सुपर सिक्स - बी1 बनाम सी3, सुबह 10:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

28 जनवरी: सुपर सिक्स - ए3 बनाम डी2, सुबह 10:30 बजे, बेयूमास ओवल

28 जनवरी: सुपर सिक्स - सी1 बनाम बी2, सुबह 10:30 बजे, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

28 जनवरी: सुपर सिक्स - ए1 बनाम डी3, दोपहर 2:30 बजे, बेयूमास ओवल

29 जनवरी: सुपर सिक्स - सी2 बनाम बी3, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

29 जनवरी: सुपर सिक्स - ए2 बनाम डी1, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

31 जनवरी: सेमीफाइनल 1, सुबह 10:30 बजे, बेयूमास ओवल

31 जनवरी: सेमीफाइनल 2, दोपहर 2:30 बजे, बेयूमास ओवल

2 फरवरी: फाइनल, दोपहर 2:30 बजे, बेयूमास ओवल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें