Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South Africa has dominated West Indies for 26 years won the 10th consecutive series

साउथ अफ्रीका ने तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 40 रनों से हराकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। 1998 से यह लगातार 10वीं बार साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को सीरीज हराई है। वेस्टइंडीज आखिरी बार साउथ अफ्रीका से 1992 में सीरीज जीता था।

भाषा प्रोविडेंस (गयाना)Sun, 18 Aug 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही 40 रन से हराकर दो टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 263 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन उसकी टीम 222 रन पर आउट हो गई। यह लगातार 10वां अवसर है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज जीती है। साउथ अफ्रीका 1998 से लगातार वेस्टइंडीज को 10 सीरीज में मात दी है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज 1992 में हराई थी।

साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 से 2023 तक 9 सीरीज जीती थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज को 2000 से 2022 तक 9 सीरीज में मात दी थी।

पहली पारी में दो विकेट लेने वाले महाराज ने दूसरी पारी में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 50 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज की तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।

महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कुल विकेटों की संख्या 171 पर पहुंचा दी है और इस तरह से वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने ह्यू टेफील्ड को पीछे छोड़ा। महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान सीरीज में 13 विकेट लिए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 223 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 246 रन पर आउट हो गई।

वेस्टइंडीज के सामने 263 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाए। मोती और जोशुआ डा सिल्वा (27) ने 77 रन की साझेदारी करके उम्मीद जगाई लेकिन महाराज ने इन दोनों को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 160 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 144 रन पर आउट हो गई थी।

इन दोनों टीम के बीच बारिश से प्रभावित रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब इन दोनों टीम के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें