Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins takes 8 week break from cricket to recharge himself for India Test Series Says bowling non stop 18 months

पैट कमिंस ने क्रिकेट से क्यों लिया ब्रेक? इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले चौंकाया; बोले- मैं 18 महीने से...

  • Pat Cummins Takes Break: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 8 हफ्ते का ब्रेक लिया है। उन्होंने ब्रेक लेने की वजह का खुद खुलासा किया। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंडिया सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 07:10 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट से आठ हफ्ते का ब्रेक लिया है। धाकड़ तेज गेंदबाज कमिंस लंबे समय से लगातार खेल रहे हैं। कमिंस ने यह फैसला भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खुद को तरोताजा रखने की वजह से लिया है। तकरीबन 2 महीने चलने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 22 नवंबर से शुरू होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे। दोनों देश तीन दशक के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ेंगे।

कमिंस ने जुलाई में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में डेब्यू किया लेकिन उन्होंने 6 मैचों के बाद अपना नाम वापस ले लिया। वह अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवर सीरीज से दूर रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के विरुद्ध तीन टी20 और पांच वनडे मुकाबले खेलने हैं। कमिंस का मानना ​​है कि इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने से शारीरिक तनाव से निपटने में मदद मिलेगी। फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार, कमिंस ने कहा, ''जो भी ब्रेक के बाद वापस आता है, वह थोड़ा तरोताजा होता है। आपको कभी इसका अफसोस नहीं होता।''

 

ये भी पढ़े:ये एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे…बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने को बेताब हैं कमिंस

उन्होंने कहा, ''मैं लगभग 18 महीने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं। ब्रेक के बाद मैं गेंदबाजी से पूरी तरह दूर रहूंगा। सात या आठ हफ्ते का ब्रेक लेने से अच्छा समय मिलेगा और बॉडी रिकवर होगी। फिर गर्मियों के लिए तैयारी शुरू होगी।" कप्तान ने कहा, ‘’ऐसा करने से आप थोड़ी और देर तक गेंदबाजी कर सकते हैं। गति बनाए रखना थोड़ा आसान हो जाता है, इससे आपको चोट लगने का खतरा कम हो जाता है।"

गौरतलब है कि भारत का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद यादगार रहा, जो क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार सीरीज में से एक के रूप में दर्ज हुआ। भारत ने तब एडिलेड में निराशाजनक शुरुआत की थी। टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट में महज 36 रन पर आउट हो गई और आठ विकेट से हार का मुंह देखा। लेकिन उसके बाद भारत ने जबर्दस्त वापसी की। तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के व्यक्तिगत कारणों से बाहर होने के बावजूद भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। भारत को अंतिम टेस्ट में तीन विकेट से रोमांचक जीत मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख