Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I was left embarrassed at Wasim Akram expresses his pain after Pakistan humiliating defeat unable to digest this mistake

मैं शर्मिंदा हूं कि...पाकिस्तान टीम की भद्द पिटने पर वसीम अकरम का छलका दर्द, हजम नहीं कर पा रहे ये चूक

  • पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की शिकस्त पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का दर्द छलका है। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 12:58 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घर पर बुरी तरह भद्द पिटी है। बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 10 जबकि दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता। पाकिस्तान की शिकस्त पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का दर्द छलका है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को यह बात हजम नहीं हो रही कि टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद कैसे हार गई। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट की पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था मगर बांग्लादेश ने 565 रन बनाकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी में 6 विकेट सिर्फ 26 रन पर गिरा दिए थे। हालांकि, पाकिस्तान टीम फिर से मौके को भुनाने से चूक गई।

अकरम ने एएफपी से कहा, "यह बहुत बड़ा झटका है और हमारा क्रिकेट दोराहे पर खड़ा है। बतौर पूर्व खिलाड़ी और कप्तान तथा एक खेल के प्रेमी के होने के नाते मैं इस बात से शर्मिंदा हूं कि वे अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गए। मैं इसे समझ नहीं पा रहा हूं। हम घरेलू मैदान पर लगातार हार रहे हैं और यह हमारे क्रिकेट की क्वालिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है।" बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती है। अकरम का कहना है कि पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में प्रतिभा की कमी है, जिसका काफी असर पड़ा है।

 

ये भी पढ़े:बांग्लादेश से टेस्ट में क्लीनस्वीप के बाद PAK को रैंकिंग में खानी पड़ी मुंह की

पूर्व कप्तान ने कहा, ''जमीनी स्तर पर कोई एक्टिविटी न होने से हमारे क्रिकेट की क्वालिटी गिर गई है। इसीलिए हमारे पास प्रॉपर बैकअप नहीं है। हमें बहुत कुछ करना है। एक क्रिकेट नेशन के रूप में हमें धैर्य रखना होगा, यही कुंजी है। दुर्भाग्य से इसका कोई त्वरित समाधान नहीं है।'' बता दें कि पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेश सीरीज हारने के बाद देश से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

ये भी पढ़े:PCB की कलह ले डूबी, जो कुछ हुआ उसने…मियांदाद और इंजमाम ने खोली कलई

मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और अपनी टेस्ट टीम को आगे ले जा सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''इस सीरीज को हारने का कोई बहाना नहीं है और हम इसे स्वीकार करते हैं। लेकिन यह भी एक तथ्य है कि खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें कुछ असफलताओं को सहन करना होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें