गिल सिडनी टेस्ट की प्लेइंग XI में कैसे फिट होंगे? रोहित ने ये ऑप्शन चुना तो पेसर का कटेगा पत्ता
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट की प्लेइंग XI में शुभमन गिल को कैसे फिट करेंगे?
अपने टेस्ट करियर में दोराहे पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम के सर्वोत्तम हित में कुछ विकल्प में से सर्वश्रेष्ठ को चुनना होगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन की हार के बाद भारत निर्णायक मुकाबले से पहले सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है। ऐसे में भारतीय कप्तान को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर अपने छह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को उतारना पड़ सकता है, जिससे मेलबर्न में पिछले मैच में बाहर किए गए शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
वर्ष 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 866 रन के साथ गिल पिछले एक साल में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में यशस्वी जायसवाल के बाद दूसरे स्थान पर हैं और अगर वह मेलबर्न में प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से निराश होंगे तो इसमें कुछ गलत नहीं है। हालांकि, रोहित ने बताया कि टीम प्रबंधन ने गिल को मेलबर्न में बाहर किए जाने के कारणों के बारे में जानकारी दी। प्लेइंग इलेवन में बेहतर संतुलन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बाहर किया गया था क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी से अतिरिक्त फायदा मिलने की उम्मीद थी। अब सवाल यह उठता है कि रोहित सिडनी मैच के लिए गिल को प्लेइंग इलेवन में कैसे शामिल करते हैं।
भारत को अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को जीवंत रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। वॉशिंगटन ने 50 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की और शतकवीर नितीश कुमार रेड्डी के साथ शतकीय साझेदारी भी की। अगर उनकी गेंदबाजी में अधिक पैनापन होता तो वह निश्चित रूप से अधिक ओवर फेंकते। एससीजी पारंपरिक रूप से एक ऐसा विकेट रहा है जहां मैच के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद मिलती है और इसलिए वॉशिंगटन या तनुश कोटियान में से किसी एक का रविंद्र जडेजा के साथ खेलना लगभग तय है, जब तक कि कप्तान को अचानक जायसवाल की लेग ब्रेक पर भरोसा ना हो जाए और वह बल्लेबाजी ऑलराउंडर (वॉशिंगटन) की बजाय विशेषज्ञ बल्लेबाज (गिल) को खिलाने का फैसला ना कर लें।
गुलाबी कूकाबुरा के साथ दूधिया रोशनी में खेले गए एडीलेड टेस्ट ने भारतीय टीम को सबसे चुनौतीपूर्ण हालात मिले और गिल ने उस मैच में 31 और 28 रन बनाए तथा रोहित और विराट कोहली दोनों की तुलना में कहीं अधिक सहज दिखे। दूसरा विकल्प अधिक सुविधाजनक हो सकता है और इसमें मोहम्मद सिराज और आकाश दीप में से किसी एक को बाहर करके गिल को जगह देना शामिल है क्योंकि एससीजी में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के बिना उतरा जा सकता है। जडेजा और वॉशिंगटन के सिडनी में मेलबर्न की तुलना में अधिक ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद है।
सिराज ने सिडनी में शानदार स्पैल के साथ अपना दावा मजबूत किया है जबकि आकाश दीप दो पारियों में सिर्फ एक विकेट ले पाए। तीसरा विकल्प सबसे असुविधाजनक है लेकिन शायद यह समय की जरूरत भी है। अगर रोहित उदाहरण पेश करना चाहते हैं तो। पांच पारियों में सिर्फ 31 रन और पिछली 14 पारियों में 155 रन बनाने वाले कप्तान खुद स्वेच्छा से हट सकते हैं और युवा स्टार गिल को खेलने का मौका दे सकते हैं। ऐसे में लोकेश राहुल को दोबारा पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है जहां वह सबसे अधिक आश्वस्त दिख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।