Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Says Thank you 2024 Fans shower love on Indian Captain Comeback Stronger Hitman in 2025

सभी उतार-चढ़ाव...रोहित शर्मा ने 2024 को क्यों कहा थैंक्यू? फैंस का उमड़ा प्यार, 2025 के लिए मांगी ये दुआ

  • भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2024 को थैंक्यू कहा है। उन्होंने मंगलवार को साल के आखिरी दिन एक पोस्ट शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

दुनियाभर में लोग नए साल 2025 का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार (31 दिसंबर) को 2024 का आखिरी दिन है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 को थैंक्यू कहा है। उन्होंने साल के आखिरी दिन एक पोस्ट शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही। उन्होंने पूरे साल के कुछ खास लम्हों का एक वीडियो शेयर किया है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित के लिए 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनकी कप्तानी में भारत ने जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया तो वहीं रोहित के बल्ले की खामोशी ने आलोचकों को सवाल खड़े करने का मौका दिया।

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। रोहित ने मौजूदा सीरीज की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज में भी छाप नहीं छोड़ सके थे। 'हिटमैन' ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''सभी उतार-चढ़ावों के बीच हर चीज के लिए 2024 को थैंक्यू।'' वीडियो में रोहित द्वारा साथी प्लेयर्स के साथ मस्ती करने से लेकर परिवार के संग वक्त बिताने की झलक है। वह हाल ही में दूसरी बार पिते बने। वीडियो के अंत में रोहित टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामे हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:रोहित इस खिलाड़ी को सौंप दो कप्तानी…PAK दिग्गज ने क्यों करार दिया बेस्ट टाइम?

रोहित की पोस्ट पर फैंस का जमकर प्यार उमड़ रहा है। फैंस दुआ कर रहे हैं कि रोहित के लिए 2025 शानदार रहे और वह दमदार वापसी करें। एक यूजर ने कमेंट किया, ''2025 में हिटमैन की जबर्दस्त वापसी की उम्मीद है।'' दूसरे ने कहा, ''रोहित 2025 में आपको और अधिक खुशियां और सफलता नसीब हो। शुभकामनाएं।'' अन्य ने कहा, ''रोहित, आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए शुक्रिया। कप्तान और टीम इंडिया का हमेशा आभारी रहूंगा। सभी प्यारी यादों के लिए धन्यवाद।''

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी के मैदान पर आयोजित होगा। भारत ने अपने दम पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा दिया है। भारत को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें