Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How Much Will Rishabh Pant Earn After Tax Deductions From 27 Crore Bid by LSG At IPL 2024 Mega Auction

IPL 2025: ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली 'दिखावा', विकेटकीपर के हाथ में आएगी सिर्फ इतनी रकम

  • Rishabh Pant IPL Salary: ऋषभ पंत पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगी। पंत को यह पूरी रकम नहीं मिलेगी। जानिए, पंत की सैलरी पर कितना टैक्स लगेगा?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया। उनपर रिकॉर्डतोड़ बोली लगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 20.75 करोड़ पर आरटीएम इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन एलएसजी का इरादा नहीं डिगा। वैसे, पंत पर 27 करोड़ की बोली 'दिखावा' है क्योंकि उनके हाथ में यह पूरी रकम नहीं आएगी। चलिए, आपके बताते हैं कि 27 वर्षीय पंत की सैलरी पर कितना टैक्स लगेगा और उन्हें कितने पैसे मिलेंगे?

पंत 8.1 करोड़ रुपये टैक्स में देंगे

बता दें कि खिलाड़ियों को नीलामी में मिले पैसों पर टैक्स लगाया जाता है। आईपीएल में खिलाड़ियों को एक निश्चित अवधि का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है, जो आमतौर पर तीन साल तक चलता है। फ्रेंचाइजी द्वारा खर्च की गई राशि का भुगतान एक सीजन के आधार पर किया जाता है। पंत को एलएसजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए 27 करोड़ रुपये दिए हैं। अगर वह तीन साल फ्रेंचाइजी के साथ रहेंगे तो कुल 81 करोड़ रुपये मिलेंगे। पंत को एक सीजन के लिए जो 27 करोड़ की सैलरी मिली है, उसमें से बड़ा हिस्सा टैक्स के तौर कटेगा। उन्हें टैक्स के रूप में 8.1 करोड़ रुपये देने होंगे। उनके हाथे में सिर्फ 18.9 करोड़ रुपये आएंगे।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे...DC के मालिक ने ये क्या कह दिया? सपोर्ट करेंगे मगर एक शर्त

LSG के कप्तान बन सकते हैं पंत

पंत ने 2016 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह दिल्ली की कमान संभाल चुके हैं। पंत को एलएसजी का कप्तान बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने अभी तक 111 आईपीएल मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। लखनऊ ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन करने के बाद ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों को खरीदा। एलएसजी ने आवेश खान (9.75 करोड़ रुपये) और आकाश दीप (8 करोड़ रुपये) के लिए बड़ी रकम खर्च कर अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें