Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hong Kong Ayush Shukla becomes the third bowler to bowl 4 consecutive maidens in a T20I

4 ओवर 4 मेडन…इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया; मात्र 17 रन पर पूरी टीम ढेर

  • हॉन्ग कॉन्ग के आयुष शुक्ला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में 4 मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी आउट कर चुके हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 06:24 AM
share Share
Follow Us on

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मेडन ओवर ही डालना ही किसी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, मगर क्या हो जब एक गेंदबाज अपने स्पेल के चारों के चारों ही ओवर मेडन डाल दें तो? हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हमने न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन को ऐसा करते देखा था, मगर अब उनके साथ इस लिस्ट में हॉन्ग कॉन्ग के आयुष शुकला का नाम जुड़ गया है। शनिवार, 31 अगस्त को मंगोलिया के खिलाफ हुए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मुकाबले के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वह T20I क्रिकेट में एक मैच में 4 ओवर मेडन डालने वाले दुनिया के मात्र तीसरे गेंदबाज बने हैं।

 

ये भी पढ़ें:जो रूट ने हासिल की खास उपलब्धि, लॉर्ड्स मैदान पर 20 साल बाद हुआ ऐसा

2024 में लॉकी फर्ग्युसन और आयुष शुकला से पहले ये कारनामा 2021 में कनाडा के गेंदबाज साद बिन जफर कर चुके हैं। उन्होंने पनामा के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में एक भी रन नहीं खर्च किया था। वह T20I में एक मैच में 4 मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।

बात हॉन्ग कॉन्ग वर्सेस मंगोलिया आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मुकाबले की करें तो आयुष शुक्ला के इस घातक स्पेल के दम पर हॉन्ग कॉन्ग की टीम मंगोलिया को मात्र 17 रनों पर ढेर करने में कामयाब रही थी। मंगोलिया के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे और किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ। इस स्कोर को हॉन्ग कॉन्ग ने मात्र 10 गेंदों पर चेज कर जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:बाबर आजम के बल्ले पर लगी जंग, श्रीलंका के खिलाफ फिर नहीं चला बल्ला

आयुष शुक्ला का मुंबई से नाता, रोहित शर्मा का भी ले चुके हैं विकेट

मुंबई के पालघर जिले के बोइसर में जन्मे आयुष ने 21 साल की उम्र में खुद को हॉन्ग कॉन्ग टी20 टीम के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। अपने चार मेडन ओवर की उपलब्धि से पहले, उन्होंने 34 मैचों में भाग लिया था, जिसमें 8.62 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 29 विकेट लिए थे।

शुक्ला की क्षमता पहले के मैचों में स्पष्ट थी, विशेष रूप से 2023 में कंबोडिया के खिलाफ एक स्पेल में जहां उन्होंने 3-1-3-1 के आंकड़े दर्ज किए। उन्हें एशिया कप 2022 के दौरान और पहचान मिली जब उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें