20 साल बाद हुआ ऐसा…जो रूट ने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर हासिल की बड़ी उपलब्धि
- Joe Root Century: जो रूट नेलॉर्ड्स के मैदान पर बैक टू बैक शतक जड़ कई रिकॉर्ड्स तोड़े। अपने 34वें शतक के साथ वह लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर एक टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले दुनिया के मात्र चौथे बल्लेबाज बने।
Joe Root Century: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में उन्होंने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर बैक टू बैक दोनों पारियों में शतक जड़े। इन शतकों के साथ उन्होंने एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली है। 20 साल के लंबे इंतजार के बाद इस एतिहासिक मैदान पर एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगे हैं। 2004 में आखिरी बार यह कारनामा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने किया था और अब 20 साल बाद ऐसा कर जो रूट इस लिस्ट में शामिल होने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर जॉर्ज हेडली ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा मेजबानों के खिलाफ 1939 में किया था।
इसके 51 साल बाद 1990 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच भारत के खिलाफ इस कारनामे को दौहराने में कामयाब रहे थे। किसी भी खिलाड़ी के लिए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ना खास होता है, अगर ऐसा लॉर्ड्स के मैदान पर हो तो वह और भी खास बन जाता है।
इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का है, जिन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में बैक टू बैक शतक जड़े थे, अब जो रूट श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा कर इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं।
लॉर्ड्स में एक टेस्ट में दो शतक लगाने वाले खिलाड़ी:
जॉर्ज हेडली बनाम इंग्लैंड, 1939
ग्राहम गूच बनाम भारत, 1990
माइकल वॉन बनाम वेस्टइंडीज, 2004
जो रूट बनाम श्रीलंका, 2024
जो रूट इसी के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं, उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (33) को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
रूट के शतक के दम पर इंग्लिश टीम लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में हैं। मेजबानों ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 483 रनों का टारगेट रखा है, जिसके सामने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम 53 के स्कोर पर दो विकेट खो चुकी है। श्रीलंका अभी भी जीत से 430 रन दूर है और उनके हाथ में 8 विकेट बाकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।