Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur equals Most runs for India in Womens T20 World Cup Mithali Raj Record

भारत हारा, मगर हरमनप्रीत कौर कर गईं मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी; इस मामले में बनीं नंबर-1

  • हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ मिताली राज के तीन रिकॉर्ड की बराबरी की है। वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर भी बनीं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, मगर भारतीय कप्तान ने कंगारुओं के खिलाफ 54 रनों की पारी खेल दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप के दो मैचों में लगातार अर्धशतक जड़ ऐसा करने वाली मात्र भारत की तीसरी खिलाड़ी बनी हैं। इन दोनों ही रिकॉर्ड्स में उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी की है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था। पूर्व भारतीय कप्तान ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में 726 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रनों की पारी खेल हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज की बराबरी कर ली है। अब इन दोनों दिग्गजों के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 726 रन दर्ज है।

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस काफी कम है, मगर टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में कामयाब रहती है तो हरमनप्रीत कौर मिताली राज का यह रिकॉर्ड तोड़ सकती है। नहीं तो उन्हें अगले वर्ल्ड कप का इंतजार करना होगा। हरमन अब 35 साल की हो गई है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। अगर ऐसा है तो हरमन और मिताली दोनों समान रनों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर रहेंगे।

726 - हरमनप्रीत कौर

726 - मिताली राज

524 - स्मृति मंधाना

407 - जेमिमा रोड्रिग्स

375 - पुनम राउत

हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ने से पहले श्रीलंका के खिलाफ भी फिफ्टी ठोकी थी। वह टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाली तीसरी भारतीय महिला प्लेयर बनीं हैं। उनसे पहले ये कारनामा मिताली राज और स्मृति मंधाना ने किया था।

वहीं वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर का यह पांचवा 50 या उससे अधिक का स्कोर था। उन्होंने इस लिस्ट में भी मिताली राज की बराबरी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें