Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़hardik pandya and axar patel describe team india dressing room environment during ind vs aus match

'लोग टेंशन में थे और हार्दिक को हंसी आ रही थी', अक्षर ने बताया सेमीफाइनल में कैसा था ड्रेसिंग रूम का हाल

  • अक्षर पटेल ने बताया कि हार्दिक पांड्या जब आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में आए तो हंसते हुए नजर आए। जिससे भारतीय टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नर्वस हो गए थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
'लोग टेंशन में थे और हार्दिक को हंसी आ रही थी', अक्षर ने बताया सेमीफाइनल में कैसा था ड्रेसिंग रूम का हाल

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार चौथा मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने मुकाबले में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 84 रनों की दमदार पारी खेली। इस रन चेज में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने भी अहम पारियां खेली। मैच के अंत में हार्दिक पांड्या ने दबाव में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और जरूरत के समय बड़ी बाउंड्री लगाई। आखिरी ओवरों के दौरान हार्दिक की पारी से ड्रेसिंग रूम में डर का माहौल बन गया था। हालांकि इस दौरान हार्दिक रिलेक्स नजर आए।

256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मैच के आखिरी समय में मुश्किल में फंस गई थी। हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद में 28 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने एडम जंपा के ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाए, जिससे मैच भारत की पकड़ में पहुंच गया। हार्दिक क्रीज पर आए तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग नर्वस नजर आ रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा शेयर वीडियो में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल अंतिम ओवरों के रोमांच के बारे में बात करते हुए दिखे।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ''मैं मुस्कुरा रहा था। मेरा मतलब, मैंने दो छक्के मारने के बारे में नहीं सोचा। मैं जानता था कि ये कभी भी हो सकता है। लेकिन मुझे पता था कि ड्रेसिंग रूम में लोग टेंशन में होंगे। मैं अंदर ही अंदर हंस रहा था।''

अक्षर ने कहा, ''"आपने यह नहीं सोचा कि अंदर क्या होगा? हम सोच रहे थे, 'अरे, दो रन, सिंगल रन'। लेकिन मैं जानता था, मुझे तुम पर विश्वास था। मैं बस अपने आस-पास के माहौल को महसूस कर रहा था।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें