टीम इंडिया गाबा में कैसे टाले फॉलोऑन का खतरा? पुजारा ने बताया कंगारुओं से निपटने का तगड़ा प्लान
- India vs Australia Gabba Test: दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया से निपटने का प्लान बताया है। भारतीय टीम की गाबा टेस्ट में हालत पतली है।
भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हालत पतली है। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में तीसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेल लिया। ऑस्ट्रेलिया के 445 के जवाब में भारत ने सोमवार को स्टंप्स तक 51 रन जोड़कर 4 विकेट खो दिए। तीसरे दिन बारिश ने काफी खलल डाला। भारत की पहली पारी अगर मंगलवार को जल्द सिमट गई तो फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगेगा। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि टीम इंडिया कैसे फॉलोऑन का खतरा टाल सकती है? उनकी नजर में कंगारुओं से निपटने का एक तगड़ा प्लान है।
दरअसल, पुजारा से स्टार स्पोर्ट्स पर एक यूजर द्वारा पूछा गया कि गाबा टेस्ट में बाकी बचे खेल के लिए भारत की क्या सोच होनी चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन देने की फिराक में होगी? जवाब में पुजारा ने कहा, ''मेरे ख्याल से भारतीय बल्लेबाजों का थॉट प्रोसेस यही रहना चाहिए कि लंबे समय तक टिक सकें। जाहिर है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन देने की कोशिश करेगी। हालांकि, फॉलोऑन को तभी टाला जा सकता है, जब भारतीय प्लेयर वर्तमान पर फोकस करें। मैच में अभी बारिश की संभावना है। चौथा और पांचवें दिन भी बारिश का अनुमान है।''
उन्होंने आगे कहा, ''बारिश की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देना है। लेकिन जब बल्लेबाजी आती है तो आप एक-एक गेंद पर फोकस करें। एक बॉल कैसे खेलें, एक सेशन कैसे खेलें, उसपर फोकस करना होगा। साथ ही पार्टनरशिप करनी होगी। पार्टनरशिप पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहिए। बॉल के मेरिट के ऊपर बल्लेबाजी करनी होगी। ना तो ज्यादा डिफेंसिव खेलना है और ना ही ज्यादा एग्रेसिव खेलना है। जिस तरह से गेंद पड़ी है, उसी तरह से बल्लेबाजी करनी है। वर्तमान पर ध्यान देकर, जितनी लंबी पार्टनरशिप करेंगे तो फॉलोऑन को टाल पाएंगे।''
यह भी पढ़ें- क्या गाबा टेस्ट में भारत को फॉलोऑन देगा ऑस्ट्रेलिया? मिचेल मार्श बोले- इस तरह का मौका बनाने के लिए...
तीसरे दिन केएल राहुल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज डटकर कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। राहुल 64 गेंदों में 33 रन बनाने के बाद नाबाद हैं। उनका साथ कप्तान रोहित शर्मा दे रहे हैं, जिनका फिलहाल खाता नहीं खुला। ऋषभ पंत (9) यशस्वी जायसवाल (4), विराट कोहली (3) और शुभमन गिल (1) जैसे खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।