Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Forget it is an International game Gautam Gambhir advice to Mayank Yadav before T20I debut Ind vs Ban Match

भूल जाओ कि ये इंटरनेशनल मैच है...मयंक यादव को डेब्यू से पहले किसने दी थी ये सलाह? जानिए

  • भूल जाओ कि ये इंटरनेशनल मैच है...तेज गेंदबाज मयंक यादव को डेब्यू से पहले ये सलाह टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दी थी। मयंक ने ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 12:01 PM
share Share
Follow Us on

रविवार 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर के मैदान पर टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इनमें एक तेज गेंदबाज मयंक यादव और एक ऑलराउंडर नितीश रेड्डी थे। मयंक यादव अपनी पेस के लिए फेमस हैं और उन्होंने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 150kmph के करीब की गति से गेंदबाजी की। मयंक को एक विकेट भी मिला। उन्होंने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनको क्या सलाह डेब्यू के दौरान दी? मयंक ने बताया कि कोच गंभीर ने उनसे कहा था कि भूल जाओ कि ये मैच इंटरनेशनल है।

मयंक यादव ने 4 ओवर में 21 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। मैच के बाद जियोसिनेमा से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे थोड़े से नर्वस थे, क्योंकि डेब्यू से पहले लंबे समय तक कोई भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेले थे। उन्होंने बताया, "इस सीरीज ने चोट के बाद मेरी वापसी को चिह्नित किया। मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था और फिर सीधे अपना डेब्यू किया। इसलिए मैं थोड़ा ज्यादा नर्वस था।" मयंक ने माना है कि रिकवरी फेज से गुजरना बहुत ही ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने बीसीसीआई की सपोर्टिंग टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया, जिन्होंने एनसीए में उनकी मदद की।

ये भी पढ़ें:MI के पास हैं '18 करोड़' वाले 4 प्लेयर, IPL ऑक्शन से पहले कैसे सुलझेगी ये गुत्थी

मयंक ने मैच में गेंदबाजी में गति पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मैं तेज गेंदबाजी करने के बजाय सही लेंथ पर गेंद फेंकने के लिए दृढ़ था। मैंने अपनी गति के बारे में नहीं सोचा, बस कम से कम रन लुटाने की कोशिश की।" गौतम गंभीर ने मैच से पहले उन्हें क्या सलाह दी? इसको लेकर उन्होंने बताया, "उन्होंने मुझसे कहा कि बुनियादी बातों पर टिके रहें और वही करें जो आपके लिए अतीत में कारगर रहा है। इस तथ्य पर ज्यादा ना सोचें कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच है।" ये मयंक यादव के काम आया। नितीश रेड्डी डेब्यू मैच में थोड़े कम आत्मविश्वास में नजर आए, क्योंकि उन्होंने कैच भी छोड़ दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें