Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fans react on DC appointment of Kevin Pietersen as mentor Remembers MS Dhoni

धोनी का पहला टेस्ट विकेट...DC से जुड़े पीटरसन तो फैन्स ने लिए मजे; सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

  • दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल-2025 के लिए अपनी टीम का मेंटॉर बनाया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैन्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
धोनी का पहला टेस्ट विकेट...DC से जुड़े पीटरसन तो फैन्स ने लिए मजे; सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल-2025 के लिए अपनी टीम का मेंटॉर बनाया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैन्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, धोनी का पहला टेस्ट विकेट बना दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बहुत ही सही फैसला। पीटरसन केएल राहुल के एग्रेसन और सही अप्रोच को बाहर निकालने में कामयाब रहेंगे। दिल्ली की टीम के एक अन्य प्रशंसक ने लिखा है कि केपी के दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद लग रहा है कि 2012 वापस आ गया है।

वहीं, कुछ अन्य फैन्स ने मजाक भी उड़ाया। एक ने लिखा है कि केपी का मुख्य काम है कि केएल राहुल से जाकर बोले कि तुम दुनिया के सबसे बेस्ट स्ट्रोक मेकर हो। तुम्हारे जैसा फ्लिक, स्क्वॉयर कट और स्क्वॉयर ड्राइव कोई नहीं खेल सकता है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि वह फील्ड में कमेंट्री बॉक्स से ज्यादा बेहतर साबित होंगे। वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि मेंटर का नाम सामने आने के बाद अब कप्तान के नाम के ऐलान का इंतजार है।

2014 में थे DC के कप्तान
गौरतलब है कि आईपीएल 2012 में केविन पीटरसन ने दिल्ली का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीजन में एक शतक के साथ कुल 305 रन बनाए थे। बाद में साल 2014 में केपी ने दिल्ली की कप्तानी भी की थी। आखिरी बार पीटरसन साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ थे। इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था और बतौर कमेंटेटर अपना करियर शुरू कर दिया था।

बता दें कि पीटरसन हेड कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनफ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे। हालांकि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है। यह पहली बार होगा जब पीटरसन आईपीएल में कोचिंग स्टाफ के साथ काम करेंगे।

डीसी के साथ मेंटर के रूप में जुड़ने को लेकर पीटरसन ने कहाकि यह मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर है। मैं टीम से जुड़ने और लड़कों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।उन्होंने कहाकि आईपीएल में दिल्ली फ्रेचाइजी का प्रतिनिधित्व करने की अच्छी यादें हैं। मैं आईपीएल के 2012 सत्र के दौरान वेणुगोपाल राव के साथ खेला था। फ्रेंचाइजी के साथ नई शुरुआत को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें