Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dwayne Bravo announced his retirement from professional cricket

बीच टूर्नामेंट में ड्वेन ब्रावो ने लिया संन्यास, 21 साल के करियर का हुआ दुखद अंत

  • चोट के चलते ड्वेन ब्रावो को सीपीएल 2024 के बीच ही रिटायरमेंट लेना पड़ा। वह पहले ही ऐलान कर चुके थे की यह सीजन उनका आखिरी होगा, मगर चोट के चलते उन्हें सीजन के खत्म होने से पहले ही रिटायर होना पड़ा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 07:48 AM
share Share

टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक 631 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट का आखिरी मैच खेल रिटायरमेंट ले ली है। अब यह हरफनमौला दुनिया की किसी भी लीग में खेलता नजर नहीं आएगा। वैसे तो ब्रावो ने सीपीएल को अपना आखिरी टूर्नामेंट बताते हुए रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर दिया था, मगर टूर्नामेंट के दौरान लगी चोट के चलते उन्हें लीग के बीच ही संन्यास लेना पड़ा। ऐसे ब्रावो के प्रोफेशनल करियर का दुखद अंत हुआ। ब्रावो ने अपने रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।

ये भी पढ़ें:SL के पास 21वीं सदी में ये नायाब इतिहास रचने का मौका, क्या टूटेगा ENG का घमंड?

ड्वेन ब्रावो ने लिखा, “प्रिय क्रिकेट, आज वह दिन है जब मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे सब कुछ दिया है। पांच साल की उम्र से ही मुझे पता था कि मैं यही करना चाहता हूं - यही वह खेल है जिसे खेलना मेरी किस्मत में था। मुझे किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं थी, और मैंने अपना पूरा जीवन तुम्हें समर्पित कर दिया। बदले में, तुमने मुझे वह जीवन दिया जिसका मैंने अपने और अपने परिवार के लिए सपना देखा था। इसके लिए मैं तुम्हारा जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है।”

उन्होंने आगे लिखा, “एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में 21 साल - यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने सपने को जी पाया क्योंकि मैंने हर कदम पर आपको शत प्रतिशत दिया। जितना मैं इस रिश्ते को जारी रखना चाहता हूं, उतना ही वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है। मेरा मन आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब दर्द, टूटन और तनाव को सहन नहीं कर सकता। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डाल सकता जहां मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों या उन टीमों को निराश कर सकूं जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं।”

 

ये भी पढ़ें:भारत ने रोमांचक मैच में AUS U19 को हराया, 3-0 से किया सूपड़ा साफ

पांच बार के सीपीएल विजेता ब्रावो ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ अपने तीन खिताब जीते, 2017 और 2018 में उन्हें लगातार ट्रॉफी दिलाई, इससे पहले कि 2021 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सिल्वरवेयर दिलाने में मदद की। ब्रावो ने एक बीबीएल, कई आईपीएल ट्रॉफी और एक पीएसएल भी जीता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें