Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka has a chance to create history in the 21st century will England pride be broken

श्रीलंका के पास 21वीं सदी में ये नायाब इतिहास रचने का मौका, क्या टूटेगा इंग्लैंड का घमंड?

  • 21वीं सदी में श्रीलंका ने गॉल में तो इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर 25-25 मैच जीते हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में टेस्ट मुकाबला जारी है, अगर मेजबान टीम यह मैच जीतती है तो वह इतिहास रच देगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के नाम 21वीं सदी में अभी तक सबसे अधिक 25 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। संयुक्त रूप से श्रीलंका भी पहले पायदान पर हैं क्योंकि 2001 से लेकर अभी तक उन्हें गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में भी इतने ही मुकाबले जीते हैं। मगर अब श्रीलंकाई टीम के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए श्रीलंका की इस टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत रही है।

ये भी पढ़ें:IND vs BAN दूसरा टेस्ट आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

गॉल टेस्ट के पहले दिन मेजबानों ने दिनेश चंदीमल के शतक के बाद एंजिलो मैथ्यूज और कामिंडू मेंडिस के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 306 रन बोर्ड पर लगाए।

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही थी, क्योंकि कप्तान टिम साउदी ने पहले ही ओवर में पथुम निस्सानका को अपना शिकार बनाया था। मगर इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों की शानदार परफॉर्मेंस के चलते टीम मुकाबले में पिछड़ती नजर आई।

चंदीमल ने दूसरे विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने के साथ 122 तो तीसरे विकेट के लिए मैथ्यूज के साथ 97 रनों की साझेदारी की।

चंदीमल 16 चौकों की मदद से 116 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मैथ्यूज 78 तो मेंडिस 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:भारत ने रोमांचक मैच में AUS U19 को हराया, 3-0 से किया सूपड़ा साफ

कामिंडू मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में अर्धशतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह अपने करियर के पहले 8 टेस्ट में लगातार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें श्रीलंका का फ्यूचर स्टार बताया जा रहा है।

श्रीलंका ने गॉल टेस्ट के पहले दिन अपने इस उम्दा प्रदर्शन के दम पर 21वीं सदी में इतिहास रचने की नींव रख दी है। अगर इस टेस्ट में श्रीलंका न्यूजीलैंड को मात देता है तो यह इस सदी में उनकी गॉल में 26वीं जीत होगी।

21वीं सदी में एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमें-

इंग्लैंड- 25 लॉर्ड्स

श्रीलंका- 25 गॉल

साउथ अफ्रीका- 20 सेंचुरियन

साउथ अफ्रीका- 19 केपटाउन

ऑस्ट्रेलिया- 18 एडिलेड ओवल

ऑस्ट्रेलिया- 18 ब्रिसबन

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें