Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Captain Rohit Sharma punched Sarfaraz Khan after this mistake During Prime Ministers XI vs India Warm up Match

कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान के मारा 'घूंसा', विकेटकीपर से मैदान में हुई थी ये गलती

  • Prime Ministers XI vs India: सरफराज खान ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में विकेटकीपिंग के दौरान एक गलती की। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज की कमर पर मजाक में घूंसा मारा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान के मारा 'घूंसा', विकेटकीपर से मैदान में हुई थी ये गलती

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीतने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, जो पिंक बॉल से होगा। भारतीय खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट से पहले कैनबरा के मैदान पर प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल से अभ्यास मैच खेल रहे हैं। अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारत के सरफराज खान ने विकेटकीपिंग के दौरान एक गलती कर दी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज की कमर पर मजाक में घूंसा मारा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे।

दरअसल, सरफराज 23वें ओवर की पांचवीं गेंद को पकड़ने से चूक गए। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने यह गेंद ओलिवर डेविस को पटकी हुई डाली। डेविस ने बल्ला चलाया लेकिन कनेक्ट नहीं हुआ। गेंद विकेट के पीछे गई और सरफराज उसे कलेक्ट नहीं कर पाए। गेंद जैसे ही नीचे गिरी पास में खड़े रोहित उनके पास आए। सरफराज जब गेंद उठा रहे थे तो रोहित ने मजाकिया अंदाज में हल्के हाथ से उनकी पीठ पर मारा। इसके बाद, सरफराज खान मुस्कुराते हुए नजर आए। हालांकि, हर्षित ने अगली गेंद पर डेविस को बोल्ड कर दिया। उनका खाता नहीं खुला। हर्षित ने ओवर की दूसरी गेंद पर जैक क्लेटन (40) को बोल्ड किया।

बता दें कि अभ्यास मैच का पहले दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं, रोहित ने दूसरे और आखिरी दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के 7 विकेट 138 रन पर गिर गए। मैट रेनशॉ (5), जेडन गुडविन (4), जैक एडवर्ड्स (1), ऐडन ओ कॉनर (4) जैसे प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। विकेटकीपर सैम हार्पर शून्य पर लौटे। हालांकि, ओपनर सैम कोनस्टास ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। हर्षित ने गेंदों के अंदर चार विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने एक-एक शिकार किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें