Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Boxing Day Test India vs Australia Cheteshwar Pujara key insights to Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal

मेलबर्न टेस्ट से पहले पुजारा ने किया गिल-जायसवाल को आगाह, सीरीज का जो हाल है…

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले तीन टेस्ट मैचों में अगर पहला टेस्ट मैच की दूसरी पारी छोड़ दी जाए तो अभी तक केएल राहुल के अलावा कोई भी टॉप ऑर्डर में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों की टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने खूब नींद उड़ाई है। 2018 और 2020-21 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया, तो दोनों ही सीरीज में पुजारा का रोल काफी अहम रहा था। पुजारा अभी फिलहाल टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी कमेंट्री कर रहे हैं। पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से यानी कि बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और जो भी टीम मेलबर्न में जीतेगी, वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी, ऐसे में यह सीरीज का काफी अहम मुकाबला होने वाला है। इस मैच से पहले पुजारा ने टीम इंडिया के युवा बैटर्स शुभमन गिल और यशष्वी जायसवाल को कुछ अहम टिप्स दी हैं।

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पुजारा ने कहा, ‘सीरीज जिस मोड़ पर आ गई है, ऐसे में मेलबर्न में पिच थोड़ी हरकत करने वाली हो सकती है। ऐसे में पिच पर थोड़ी ज्यादा घास देखने को मिल सकती है। तो ऐसे में खिलाड़ियों को नई गेंद को काफी देखकर खेलना होगा, जैसा कि इस सीरीज में केएल राहुल करते आ रहे हैं। केएल जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग कर रहे हैं, उससे गिल और जायसवाल काफी कुछ सीख सकते हैं।’

पुजारा ने आगे कहा, ‘जितना हो सके शरीर के काफी करीब गेंद को खेलें, जितनी हो सके गेंदों को छोड़ें, और अगर आप किसी गेंद को ड्राइव करने का सोच रहे हैं, तो सही गेंद का चुनाव करना बहुत अहम होगा। वहीं गेंद को टाइम करने पर ज्यादा ध्यान दें, ना कि तेज से हिट करने पर।’ इस सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रन ठोके, लेकिन इसके बाद चार पारियों में उन्होंने 0, 24, 4, नॉटआउट 4 रन ही बनाए। वहीं गिल की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट नहीं खेला था, जबकि एडिलेड में उन्होंने 31 और 28 रन बनाए जबकि ब्रिसबेन में महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें