Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Beating India is one big thing That Pat Cummins wants to tick off for Australia

टीम इंडिया को हराना ही अंतिम लक्ष्य, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने का सिलसिला तोड़ना चाहते हैं पैट कमिंस

  • टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराना ही अंतिम लक्ष्य अब पैट कमिंस के लिए बन चुका है, क्योंकि वे बड़े आईसीसी इवेंट जीत चुके हैं। एशेज भी जीत चुके हैं, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 08:03 AM
share Share
Follow Us on

पैट कमिंस कप्तान के तौर पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत चुके हैं, वनडे विश्व कप जीत चुके हैं और एशेज सीरीज के अलावा तमाम द्विपक्षीय सीरीज जीत चुके हैं। हालांकि, अभी भी उनको एक मलाल है कि वे अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बड़ी बात है। इस चीज को पैट कमिंस हासिल करना चाहते हैं। आने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाली है।

पैट कमिंस को अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत का अनुभव नहीं है, चाहे वह घर पर हो या बाहर। पिछले करीब 10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में यह एक ऐसा सिलसिला है जिसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस साल घरेलू धरती पर तोड़ना चाहते हैं। कमिंस ने मंगलवार को AAP से कहा, "यह एक बड़ी चीज है जिसे मैं पूरा करना चाहता हूं। खास तौर पर घर पर जीतना। ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई, जिनमें मैं भी शामिल हूं, हमसे उम्मीद करते हैं कि जब भी हम घर पर खेलें तो हम अच्छा प्रदर्शन करें।"

ये भी पढ़ें:सीरीज से कुछ घंटे पहले हुआ वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, हेटमायर की हुई वापसी

उन्होंने आगे कहा, "हमने भारत के खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया में) (पिछली) दो सीरीज गंवा दी हैं, इसलिए यह एक बड़ी बात है। हमें लगता है कि हमारी टीम वास्तव में अच्छी स्थिति में है, इसलिए हमारे पास कोई कारण नहीं है कि हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन न करें। मैं हमेशा यही उम्मीद करता हूं कि हम जिस किसी के खिलाफ भी खेलें, उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है। इस वजह से यह एक बड़ा साल और बड़ा सीजन है।"

पैट कमिंस ने माना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव होगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब भी कोई टीम दबाव में होती है, तो यह कोई बुरी बात नहीं है अगर आप उनके खिलाफ खेल रहे हैं, लेकिन वे पहले भी यहां खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। हमारा काम उन्हें शांत रखना है, देखना है कि हम क्या करते हैं।" भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत नवंबर के तीसरे सप्ताह में होगी और आखिरी मैच जनवरी 2025 में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें