Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BBL Novak Djokovic watches Melbourne Renegades vs Melbourne Stars match shocked after marcus Stoinis dismissal

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने देखा क्रिकेट मैच, स्टायनिस के आउट होने पर रह गये हैरान; देखिए

  • रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गये मुकाबले को लाइव देखने के लिए टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच स्टेडियम पहुंचे। मैच के दौरान मार्कस के आउट होने पर नोवाक हैरान रह गये।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच रविवार को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मुकाबले को देखने पहुंचे। चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच रविवार को टेनिस से ब्रेक लेकर क्रिकेट का लुफ्त उठाने डॉकलैंड्स इनडोर स्टेडियम में मौजूद रहे। मैच के दौरान नोवाक ने ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी देखी और मार्कस स्टायनिस को आउट होता देख वह हैरान रह गये।

ये घटना स्टार्स की पारी के आठवें ओवर में हुई, जहां उनके कप्तान मार्कस स्टायनिस ने टॉम राजर्स के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बहुत ऊपर चली गयी और स्टेडियम के छत से लगभग टकरा गयी थी। हालांकि गेंद बाउंड्री लाइन को पार नहीं कर सकी और लॉन्ग ऑन पर पास खड़े केन रिचडर्सन ने शानदार कैच लपका। स्टायनिस को इस तरह आउट होता देख स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ-साथ नोवाक जोकोविच भी हैरान नजर आये। मार्कस को खुद भी विश्वास नहीं हो रहा था कि इतना अच्छा शॉट खेलने के बाद भी वह आउट हो गये हैं।

मार्कस स्टायनिस 10 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स के लिए दमदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। एक समय टीम ने 75 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद उसामा मीर के साथ मिलकर उन्होंने साझेदारी की और 52 गेंद में 90 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और चार चौके लगाये। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत स्टार्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाये। मैक्सवेल ने 90 रनों की दमदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें:कपिल देव को गोली मारने पहुंच गये थे योगराज, इस वजह से प्लान हुआ फेल

इसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। स्टार्क की ओर से मार्क ने पांच और पेरिस ने तीन विकेट चटकाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें