Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BAN vs SA Stage set for Shakib Al Hasan Test farewell As Bangladesh announced squad for first Test Against South Africa

BAN vs SA: शाकिब की टेस्ट विदाई का स्टेज तैयार, बांग्लादेश ने पहले मैच के लिए घोषित किया स्क्वॉड

  • Bangladesh Squad for First South Africa Test: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी टीम में है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टेस्ट विदाई का स्टेज तैयार हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है। यह मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश टीम में शाकिब का नाम भी है। 37 वर्षीय शाकिब ने हाल ही में भारत दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने घरेलू मैदान ढाका में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की ख्वाहिश जताई थी। बांग्लादेश वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 अक्टूबर से होगा।

बांग्लादेश में राजनीतिक उथुल-पुथल के बाद से शाकिब टेंशन में थे। वह बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद से सिर्फ विदेश में खेल रहे हैं। शाकिब अवामी लीग के सांसद थे। ढाका में दर्ज एक मर्डर केस में शाकिब समेत 147 लोगों का नाम शामिल है। ऑलराउंडर को बांग्लादेश लौटने के बाद मुश्किल में घिरने का डर सता रहा था। हालांकि, बीसीबी लगातार कोशिश में जुटा था कि अनुभवी क्रिकेटर को घर लौटने के बाद किसी दुश्वारी का सामना न करना पड़े। शाकिब ने कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले अपना डर जाहिर किया था।

शाकिब ने कानपुर में कहा था, "अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मुझे वहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेश जाने का सेफ पैसेज देती है तो मैं वहां खेलूंगा, क्योंकि वहां की स्थितियां अलग हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर वहां जाना मुश्किल है। बांग्लादेशी नागरिक होने के कारण भारत से वहां जाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मेरी समस्या ये है कि क्या मैं वहां पहुंचकर बाहर निकल पाऊंगा या नहीं। जो मैं अपने परिवार और दोस्तों से बांग्लादेश की परिस्थितियों के बारे में सुन रहा हूं, उससे मैं थोड़ा सशंकित हूं।"

यह भी पढ़ें- शाकिब अल हसन ने गले में क्यों पहना काला धागा? चेन्नई टेस्ट के रहस्य से उठ गया पर्दा

बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। बीसीबी ने साउथ अप्रीका के विरुद्ध पहले मैच के लिए टेस्ट स्क्वॉड में केवल एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज खालिद अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अफगानिस्तान से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है। शाकिब फिलहाल वनडे सेटअप का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके बांग्लादेश टीम के साथ यूएई जाने की उम्मीद है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, नाहिद राणा, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन , तस्कीन अहमद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें